ETV Bharat / bharat

Seven People On One Bike: जोखिम भरा सफर, एक बाइक पर 7 लोगों की सवारी

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 6:08 PM IST

एक बाइक पर अगर तीन लोग भी बैठ जाएं तो ये यातायात नियम के खिलाफ है, लेकिन बांका के बौंसी बाजार से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर 7 लोग सवार हैं. ये नाजारा देख शहर लोग भी हैरान हो गए.

Seven people travelling a bike in banka
Seven people travelling a bike in banka

बांका: छोटे सफर के लिए बाइक एक सुविधाजनक सवारी है, बाइक यानी दो पहिया वाहन का इस्तेमाल हम कई कामों के लिए करते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार एक बाइक पर 2 सवारी सफर कर सकती है. लेकिन बांका से आई ये तस्वीर सबको हैरान कर रही है. ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवार को चालान थमा दिया जाता है. लेकिन इस बाइक राइडर ने तो हद ही पार कर दी. जहीं हां, एक बाइक पर सात लोग सवार होकर सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एक बाइक पर सात सवारी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

बाइक पर 7 लोगों को बैठा देख हैरान हुए लोगः वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सबसे पहले दो मासूम बच्चे बैठे हैं. उसके बाद बाइक चालक खुद बैठा है, उसके पीछे एक युवक बच्चे को लेकर बैठा है और युवक के पीछे एक महिला एक और बच्चे को लिए बैठी है. कुल मिलाकर इस बाइक पर 7 लोग बैठे हुए हैं. ये वायरल वीडियो बौंसी बाजार के दुमका रोड का है.

बताया जाता है कि ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं. ये भागलपुर की ओर से आ रहे थे और बौसी में मिठाई खरीद कर दुमका की ओर चले गये. हालांकि इनके घर का पता नहीं चल पाया है. बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से चालाया जाने वाला जागरुकता अभियान भी ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं करता, वीडियो देख रहे लोग तो यही कह रहे हैं.

जोखिम भरा सफर : दरअसल जोखिम भरे एक सफर की तस्वीर बिहार के बांका से आई है. जहां एक बाइक पर 7 छोटे बड़े लोग सवार हैं. हालांकि बाइक चालक ने नियम का पालन करते हुए हेल्मेट जरूर पहन रखा है. लेकिन इस तरह बाइक सवर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा है बल्कि उसपर बैठे 6 लोगों के लिए भी काल बन सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपने साथ-साथ अन्य लोगों की परवाह किए बिना बड़े आराम से बाइक चलाता हुआ चला जा रहा है. न तो उसे ट्रैफिक पुलिस का डर है, ना ही चलान कटने की परवाह.

बांका: छोटे सफर के लिए बाइक एक सुविधाजनक सवारी है, बाइक यानी दो पहिया वाहन का इस्तेमाल हम कई कामों के लिए करते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार एक बाइक पर 2 सवारी सफर कर सकती है. लेकिन बांका से आई ये तस्वीर सबको हैरान कर रही है. ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवार को चालान थमा दिया जाता है. लेकिन इस बाइक राइडर ने तो हद ही पार कर दी. जहीं हां, एक बाइक पर सात लोग सवार होकर सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एक बाइक पर सात सवारी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

बाइक पर 7 लोगों को बैठा देख हैरान हुए लोगः वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर सबसे पहले दो मासूम बच्चे बैठे हैं. उसके बाद बाइक चालक खुद बैठा है, उसके पीछे एक युवक बच्चे को लेकर बैठा है और युवक के पीछे एक महिला एक और बच्चे को लिए बैठी है. कुल मिलाकर इस बाइक पर 7 लोग बैठे हुए हैं. ये वायरल वीडियो बौंसी बाजार के दुमका रोड का है.

बताया जाता है कि ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं. ये भागलपुर की ओर से आ रहे थे और बौसी में मिठाई खरीद कर दुमका की ओर चले गये. हालांकि इनके घर का पता नहीं चल पाया है. बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से चालाया जाने वाला जागरुकता अभियान भी ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं करता, वीडियो देख रहे लोग तो यही कह रहे हैं.

जोखिम भरा सफर : दरअसल जोखिम भरे एक सफर की तस्वीर बिहार के बांका से आई है. जहां एक बाइक पर 7 छोटे बड़े लोग सवार हैं. हालांकि बाइक चालक ने नियम का पालन करते हुए हेल्मेट जरूर पहन रखा है. लेकिन इस तरह बाइक सवर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा है बल्कि उसपर बैठे 6 लोगों के लिए भी काल बन सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपने साथ-साथ अन्य लोगों की परवाह किए बिना बड़े आराम से बाइक चलाता हुआ चला जा रहा है. न तो उसे ट्रैफिक पुलिस का डर है, ना ही चलान कटने की परवाह.

Last Updated : Feb 3, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.