श्रीनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने शनिवार को यहां राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu-Kashmir News) से मुलाकात की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, अपने बेटे विक्रमादित्य के साथ राजभवन पहुंचे सिंह ने उपराज्यपाल के साथ विकास और लोक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के वर्तमान विकास परिदृश्य के बारे में भी अपने विचार साझा किए.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने विजय दिवस से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी
प्रवक्ता के मुताबिक, उपराज्यपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित करने के साथ जनभागीदारी की अवधारणा को मजबूत करते हुए परिणामोन्मुखी विकासात्मक और कल्याणकारी उपाय कर रही है.
(पीटीआई-भाषा)