नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. कश्मीरी पंडितों को अपने घरों में बंद किया जा रहा है. इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज को दबा दिया जा रहा है यह कैसा न्याय है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 16 कश्मीरी पंडितों को मारा गया है. सब चाहते हैं कि हिंदू, मुसलमान एक साथ रहें, लेकिन आतंकवादी ताकतें यह नहीं चाहती हैं कि यह लोग एक साथ रहें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतंकवाद आज फिर वापस कश्मीर में आना चाहता है. कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर जन्मभूमि है और कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी जब अपनी जन्मभूमि छोड़कर किसी दूसरे शहर में चला जाता है तो उसे कितनी भी सुविधा दे दें. लेकिन अपना घर तो अपना होता है. साथ ही कहा कि 90 के दशक में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह उनके जीवन में दूसरी बार फिर हो रहा है.
ये भी पढ़ें : हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कश्मीरी पंडितों को उचित सुरक्षा मिले उनकी आवाज को न दबाया जाए. कश्मीर उनकी जन्मभूमि है उन्हें कश्मीर में अपने घर में रहने दिया जाए. इसमें हमारी जो भी भूमिका होगी हम उसके लिए तैयार हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप