पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूद की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, सेना को त्राल के हरदुमीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी. बताया गया है कि सभी प्रवेश और निकास पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और घर-घर तलाशी शुरू कर दी गई है. गांव में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. इस दौरान राहगीरों और वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल में चलाया तलाशी अभियान, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना - pulwama security forces search operation
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूद की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है.
![सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल में चलाया तलाशी अभियान, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पुलवामा के त्राल में तलाशी अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16721651-thumbnail-3x2-pplld.jpg?imwidth=3840)
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों की मौजूद की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, सेना को त्राल के हरदुमीर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी. बताया गया है कि सभी प्रवेश और निकास पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और घर-घर तलाशी शुरू कर दी गई है. गांव में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. इस दौरान राहगीरों और वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.