पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अपने सुरक्षित ठिकानों पर करोड़ों रुपए और हथियार को छुपा कर रखा है. इसका खुलासा हाल के दिनों में गिरफ्तार टॉप माओवादी और आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कमांडरों ने किया है. माओवादियों ने हथियार और रुपयों को पहाड़ों पर बने बंकरों में छुपा कर रखा है, जिसकी जानकारी खास कमांडरों को ही है.
ये भी पढ़ेंः Landmines in Budhapahar: झारखंड पुलिस की 'लक्ष्मण रेखा', पार करने पर जा सकती है जान
सुरक्षाबलों ने नक्सली कैडर किया तबाहः छकरबंधा माओवादियों के लिए आर्थिक राजधानी थी, जबकि बूढ़ापहाड़ पर कैडर तैयार करते थे. सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ और छकरबंधा को तबाह कर दिया है. इन इलाकों के टॉप माओवादी विनय यादव उर्फ मुराद उर्फ गुरुजी, अभिजीत यादव, अभ्यास भुइयां जैसे टॉप कमांडर हाल के दिनों में गिरफ्तार हुए हैं, जबकि नवीन यादव, अमन गंझू, राजेश ठाकुर जैसे कमांडरों ने आत्मसमर्पण किया है.
गिरफ्तार नक्सलियों ने दी जानकारीः गिरफ्तार विनय यादव उर्फ मुराद उर्फ गुरु जी ने सुरक्षाबलों को झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों से करीब 20 लाख रुपये एक महीने पहले रिकवर करवाया है. विनय उर्फ मुराद ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया है कि छकरबंधा के इलाके में माओवादियों के पास चार कैश का अलमीरा था, उसे एक अलमीरा के बारे में जानकारी थी. बाकी के तीन अलमीरा छकरबंधा के इलाके में कहीं छुपाया गया है. एक एक अलमीरा में करोड़ों रूपये हैं.
संदीप की मौत के बाद दफन हो गए कई राज और करोड़ों की जानकारीः मई 2022 में छकरबंधा के इलाके में बीमारी से टॉप माओवादी संदीप यादव की मौत हो गई थी. संदीप यादव झारखंड और बिहार में माओवादियों के लिए सबसे अधिक लेवी वसूलता था. माओवादियों के एक एक आर्थिक स्रोत की पूरी जानकारी संदीप यादव के पास थी. माओवादियों के लेवी का पैसा वह अपने पास रखा था. संदीप पर पैसे के साथ-साथ हथियारों को भी खरीदने की जिम्मेदारी थी. गिरफ्तार और आत्मसमर्पण करने वाले टॉप माओवादियों ने सुरक्षा एजेंसी को बताया है कि संदीप यादव ने करोड़ों रुपय जंगलों में छुपा कर रखा है, जिसकी जानकारी संदीप यादव और कुछ टॉप कमांडरों को है.
वहीं बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियो के पास कई आधुनिक हथियार मौजूद हैं. हथियार और पैसों के ठिकाने के अगल बगल बड़े पैमाने पर माओवादियों ने आईईडी लगा कर रखा है. बूढ़ापहाड़ और छकरबंधा के इलाके में सुरक्षाबलों को अभी तक माओवादियों के हथियार और पैसों के पुराने डंप मिले हैं. आत्मसमर्पण और गिरफ्तार होने वाले टॉप कमांडरों के खुलासे के बाद सुरक्षाबल नए सिरे से अभियान की तैयारी कर रही है.
पुलिस और सुरक्षाबलों ने सभी इलाकों में बढ़ाई निगरानीः टॉप कमांडरों के खुलासा के बाद बूढ़ापहाड़ और छकरबंधा के इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि इलाके में अभियान जारी है और निगरानी बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि हथियार समेत कई सामग्री बरामद हो रही है. बूढ़ापहाड़ से कई नक्सली निकल कर भागे भी हैं, उनके झारखंड बिहार सीमा पर पंहुचने की जानकारी मिली है.