हैदराबाद : कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आए कई देशों में इस घातक वायरस का कहर गहराता जा रहा है. इसका नतीजा वैश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के तौर पर सामने आ रहा है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के डाटा के अनुसार, कोरोना पीड़ितों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 140.4 मिलियन (लगभग 14 करोड़ रुपये) हो गया है.
वहीं, ब्राजील, रूस, इटली और यूके को पीछे छोड़ संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.
यहां उन पांच सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची दी गई है, जिनमें सबसे अधिक कोविड-19 मामले हैं.
- संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस)
संयुक्त राज्य अमेरिका 31.6 मिलियन कोविड-19 मामलों के चलते सबसे ऊपर है.
दुनिया में सबसे बदतर हालात अमेरिका के हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में रविवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 31,627,701 हैं. वहीं, महामारी के कारण मृतकों का आंकड़ा 566,893 तक पहुंच चुका है.
2. भारत
कोविड-19 संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पिछले 24 घंटों में 2,61,500 नए मामले सामने आये हैं.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ राज्य भारत के पांच सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक हैं.
3. ब्राजील
ब्राजील में अब तक कोरोना के 13.9 मिलियन से अधिक मामले सामने आए हैं.
अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, ब्राजील में 13.9 मिलियन से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.
4. फ्रांस
फ्रांस में कोरोना वायरस के 5.3 मिलियन मामले सामने आये हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, फ्रांस में कोरोना वायरस के 5.3 मिलियन मामले सामने आने के बाद मृतकों का आंकड़ा 100,563 तक पहुंच गया है.
5. रूस
रूस में कोरोना वायरस के कारण 4.6 मिलियन से अधिक मामले सामने आये हैं.
रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,640,537 से अधिक मामलों के साथ ही 103,451 मौतों का आकंड़ा सामने आया है.