सांबा/जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कई अग्रिम गांवों में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को तलाशी अभियान चलाया (Search operation conducted along IB in Samba jammu kashmir). पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस उपाधीक्षक (संचालक-सांबा) जी.आर. भारद्वाज ने कहा कि तलाशी अभियान का उद्देश्य किसी भूमिगत सुरंग की तलाश करना और सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन के बारे में लोगों को जागरूक करना था.
यह तलाशी अभियान हाल ही में जम्मू के सिधरा बाईपास इलाके में हुई मुठभेड़ के मद्देनजर चलाया गया. उस मुठभेड़ में कश्मीर जा रहे एक ट्रक में सवार चार आतंकवादी मारे गए थे. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की थी और वे घाटी की ओर जा रहे थे.
पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के संयुक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, 'हाल की मुठभेड़ के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.'
उधर, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीते चार सालों की तुलना में साल 2022 अधिक शांतिपूर्ण रहा है. हमने पिछले चार वर्षों में इतनी कम स्थानीय आतंकवादी भर्ती नहीं देखी है. साथ ही कुल 159 उग्रवादियों-ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया.
आतंकियों के समर्थन में इस्तेमाल किए गए 55 वाहनों को जब्त और 28 घरों को सीज किया गया. इसी तरह 649 लोगों पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही ड्रग्स की तस्करी के कुल 1,693 मामले दर्ज किए गए. साल 2022 में कुल 212 किलो हेरोइन, 383 किलो चरस, 12 किलो ब्राउन शुगर और बड़ी मात्रा में अन्य ड्रग्स जब्त किए गए. डीजीपी ने कहा कि 2022 में 29,834 आपराधिक केस दर्ज किए गए.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग चिंता का विषय : सीआरपीएफ डीजी