ETV Bharat / bharat

सिंधिया ने भुवनेश्वर-जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया - इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर

नागर विमानन मंत्री (civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की. इससे दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढेगी.

scindia
scindia
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:52 PM IST

भुवनेश्वर : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस उड़ान सेवा का शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए.

इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर और जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ानें संचालित करेगी. सिंधिया ने कहा, 'मैं ओडिशा और राजस्थान की राजधानियों के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इससे पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृति का आदान-प्रदान सुनिश्चित होगा.'

ये भी पढ़े- दीपावली पर पूजन के लिए दिल्ली में बनाई जा रही राम मंदिर की प्रतिकृति


सिंधिया ने यह भी कहा कि भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री क्षमता को 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.


(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस उड़ान सेवा का शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए.

इंडिगो एयरलाइंस भुवनेश्वर और जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ानें संचालित करेगी. सिंधिया ने कहा, 'मैं ओडिशा और राजस्थान की राजधानियों के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इससे पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृति का आदान-प्रदान सुनिश्चित होगा.'

ये भी पढ़े- दीपावली पर पूजन के लिए दिल्ली में बनाई जा रही राम मंदिर की प्रतिकृति


सिंधिया ने यह भी कहा कि भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री क्षमता को 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.


(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.