श्रीनगर (उत्तराखंड): इन दिनों पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन सिंह की लव स्टोरी इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा का विषय बनी हुई है. पबजी गेम के जरिए प्यार और शादी के लिए पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल और फिर भारत पहुंचना, इन सब बातों को लेकर सीमा हैदर पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोग सीमा को सस्पेक्टेड बता रहे हैं. सीमा के पास कई पासपोर्ट मिले हैं. यही कारण है कि सीमा फिलहाल जांच एजेंसियों की रडार पर भी है. हालांकि, भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर प्रवेश करना सुरक्षा में बड़ी चूक भी मानी जा रही है.
वहीं, मामले पर नेपाल-भूटान बॉर्डर की सीमाओं की रक्षा का जिम्मा संभाल रही एसएसबी के आईजी (प्रावधान व संचार बल मुख्यालय, दिल्ली) गणेश कुमार का कहना है कि इस मामले में विधि पूर्वक संबंधित पदाधिकारियों, संबंधित वाहिनी व पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह इस मामले पर इससे ज्यादा जवाब देने से बचते नजर आए.
दरअसल, बुधवार (12 जुलाई) को एसएसबी के महानिरीक्षक प्रावधान व संचार, गणेश कुमार ने एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर, उत्तराखंड में निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की 22वीं पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे सीमा हैदर के संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह एक इंडीविजुअल मामला है, जिसमें पुलिस, संबंधित वाहिनी, संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही होगी'. हालांकि, एसएसबी आईजी इससे ज्यादा कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
एसएसबी आईजी का बयान तब आया है, जब सीमा हैदर मामले ने पूरे देशभर में तूल पकड़ा हुआ है. मामले को सुरक्षा में चूक की दृष्टि से भी देखा जा रहा है. उधर सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग सीमा हैदर के कदम की सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग, कम पढ़ी लिखी होकर भी भाषा में कॉन्फिडेंट होना, कई पासपोर्ट रखना, PUBG पर गैमिंग करना और टिक टॉक पर वीडियो बनाना, लिहाज से सस्पेक्टेड सीमा को मान रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Pak Woman in Noida: जेल से रिहा होने के बाद महिला ने किया पाकिस्तान जाने से इनकार, केंद्र सरकार से लगाई भारतीय नागरिकता की गुहार
क्या है पूरा मामला: दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला जिसका नाम सीमा हैदर है, वो अपने चार बच्चों के साथ नेपाल बॉर्डर क्रास करते हुए भारत पहुंची है. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो सीमा को गिरफ्तारी भी किया गया. फिलहाल सीमा जमानत पर जेल से बाहर हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई हुई है.
सीमा का कहना है कि उसका पति बहुत अत्याचार करता था. इसी वजह से वो अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और वो सचिन के साथ खुश है. दरअसल, साल 2019 में ऑनलाइन गेमिंग एप पबजी के जरिए सीमा और सचिन एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. सीमा ने कई इंटरव्यू में बताया कि वो सचिन के साथ पहले केवल गेम खेलती थी. उसके कुछ समय बाद दोनों ने फोन नंबर एक दूसरे को दिए. फिर वीडियो कॉल पर बात होने लगी. ऐसे ही दोनों से मिलने की सोची. पासपोर्ट बनवाने के दौरान सीमा का पहला पासपोर्ट खारिज हो गया क्योंकि उसने उसका नाम केवल सीमा था. फिर सीमा गुलाम हैदर के नाम से दोबारा पासपोर्ट बनवाया गया, जो स्वीकार हो गया. सीमा बीती 10 मई को पाकिस्तान से निकली थी. वहां से सीमा दुबई होते हुए पहले नेपाल पहुंची और वहां बॉर्डर से भारत आ गई.