ETV Bharat / bharat

Saroj Pandey Targets CM Baghel: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम को भेजी राखी, पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

Saroj Pandey Targets CM Baghel: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर सीएम भूपेश बघेल को राखी भेज रक्षाबंधन की बधाई दी है. इसके साथ ही सीएम बघेल को सरोज पांडे ने पत्र लिखा है. BJP MP Saroj Pandey जिसमें उन्होंने सीएम बघेल पर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. सरोज पांडे ने पत्र में लिखा कि इस बहन के अविवाहित होने का आपने मजाक उड़ाया है. जिससे मन काफी दुखी है. सरोज पाडे की राखी मिलने का जिक्र सीएम ने ट्वीटर पर किया है. उन्होंने उन्हें गिफ्ट भेजकर रक्षाबंधन की बधाई दी है. Saroj Pandey Sent Rakhi To CM Bhupesh

Saroj Pandey Targets CM Baghel
बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम को भेजी राखी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 8:28 PM IST

सीएम और सरोज पांडे में वार पलटवार

रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर छत्तीसगढ़ से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजी है. इस रक्षासूत्र के साथ सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल पर उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. सीएम बघेल के पत्र लिखकर उन्होंने खेद प्रकट किया है. उसके बाद सीएम बघेल ने सरोज पांडे की राखी मिलने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने उन्हें उपहार भेजे हैं.

  • प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती… pic.twitter.com/rFGa8d1oXz

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरोज पांडे ने इस पत्र को ट्विटर पर साझा भी किया है. उन्होंने राखी के त्यौहार का जिक्र करते हुए इसे भाई बहन के प्यार से जोड़कर बताया. उसके बाद उन्होंने सीएम बघेल को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं उन तक पहुंचाई है. Rakhi Politics In CG

"प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं. पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति और संस्कारों को विस्मृत कर दिया. आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती. तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है.इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है. अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नहीं है. उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नहीं होता. मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं"- सरोज पांडेय, सांसद, बीजेपी

सरोज पांडे ने सीएम बघेल पर दुख पहुंचाने का लगाया आरोप: सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर सीएम बघेल पर दुख पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि" पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है. ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है. जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है. भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है. उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है."

"क्या दूसरी महिलाओं के प्रति भी आपका ऐसा भाव है": सरोज पांडेय ने आगे पत्र में लिखा कि" भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जी के लिए भी आपके अंदर ऐसे भाव हैं. क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है? क्योंकि ये दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है"

दुर्ग में सीएम बघेल ने सरोज पांडेय पर दिया था बयान: सरोज पांडेय के पत्र लिखने से पहले दुर्ग में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय के उस बयान पर मीडिया में अपनी बात कही थी. जिसमें सरोज पांडेय ने दीपक बैज को बच्चा बताया था. सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि" दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं. सरोज पांडेय की अभी शादी नहीं हुई है. और क्या कहें. दीपक बैज दो बार के विधायक हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है." सीएम बघेल के इसी बयान पर सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है.

सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, उपहार में मांगी शराबबंदी
BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
'The Kerala Story' पर सरोज पांडेय और सीएम बघेल में जुबानी जंग

सरोज पांडेय ने क्या कहा था (saroj pandey news): बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने दुर्ग में महतारी खेल महोत्सव के आयोजन में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर निशाना साधा था. सरोज पांडेय ने कहा था कि" कुमारी शैलजा के सामने कांग्रेस में जो हंगामा हुआ था उस पर दीपक बैज क्या कहेंगे. हमारी बात छोड़िए पहल अपनी पार्टी पर ध्यान दें. मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ के पद से बाहर कर खुद पीसीसी चीफ बने हैं. उनको बोलने का अधिकार नहीं है. दीपक बैज अभी बच्चे हैं. पहले सीखें."

सीएम बघेल ने सरोज पांडे को दिया जवाब: सरोज पांडे के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि" सरोज पांडे ने हमारे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बच्चा बोला. यदि आप किस पर टिप्पणी कर रहे हैं. वे दो बार की विधायक और सांसद हैं. बस्तर से आते हैं. आदिवासी हैं उसका आप मजाक उड़ाओगे, बच्चा बोल देंगे. वह बाल बच्चेदार वाला आदमी है. उसकी पत्नी है, इसलिए मैंने कहा कि वह कम से कम बाल बच्चेदार परिवार वाला आदमी है, आपकी तो शादी ही नहीं हुई, इसमें अपमान कहां हो गया"

सीएम बघेल ने सरोज पांडे को भेजी गिफ्ट: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सांसद सरोज पांडेय को गिफ्ट भेजी है. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी है. ट्वीट कर सीएम ने लिखा कि" मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है. मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ. आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई". लेकिन इस ट्वीट में सीएम ने सरोज पांडेय के पत्र के बारे में कुछ नहीं लिखा है.

  • मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है.
    मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ.

    आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई। @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/JpuQ2J32S6

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम और सरोज पांडे में वार पलटवार

रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर छत्तीसगढ़ से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजी है. इस रक्षासूत्र के साथ सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने भूपेश बघेल पर उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. सीएम बघेल के पत्र लिखकर उन्होंने खेद प्रकट किया है. उसके बाद सीएम बघेल ने सरोज पांडे की राखी मिलने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने उन्हें उपहार भेजे हैं.

  • प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती… pic.twitter.com/rFGa8d1oXz

    — Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरोज पांडे ने इस पत्र को ट्विटर पर साझा भी किया है. उन्होंने राखी के त्यौहार का जिक्र करते हुए इसे भाई बहन के प्यार से जोड़कर बताया. उसके बाद उन्होंने सीएम बघेल को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं उन तक पहुंचाई है. Rakhi Politics In CG

"प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं. पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति और संस्कारों को विस्मृत कर दिया. आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती. तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है.इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है. अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नहीं है. उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नहीं होता. मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं"- सरोज पांडेय, सांसद, बीजेपी

सरोज पांडे ने सीएम बघेल पर दुख पहुंचाने का लगाया आरोप: सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर सीएम बघेल पर दुख पहुंचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि" पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है. ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है. जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है. भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है. उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है."

"क्या दूसरी महिलाओं के प्रति भी आपका ऐसा भाव है": सरोज पांडेय ने आगे पत्र में लिखा कि" भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जी के लिए भी आपके अंदर ऐसे भाव हैं. क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव है? क्योंकि ये दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है"

दुर्ग में सीएम बघेल ने सरोज पांडेय पर दिया था बयान: सरोज पांडेय के पत्र लिखने से पहले दुर्ग में सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय के उस बयान पर मीडिया में अपनी बात कही थी. जिसमें सरोज पांडेय ने दीपक बैज को बच्चा बताया था. सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि" दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं. सरोज पांडेय की अभी शादी नहीं हुई है. और क्या कहें. दीपक बैज दो बार के विधायक हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है." सीएम बघेल के इसी बयान पर सरोज पांडेय ने पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है.

सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, उपहार में मांगी शराबबंदी
BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
'The Kerala Story' पर सरोज पांडेय और सीएम बघेल में जुबानी जंग

सरोज पांडेय ने क्या कहा था (saroj pandey news): बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने दुर्ग में महतारी खेल महोत्सव के आयोजन में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर निशाना साधा था. सरोज पांडेय ने कहा था कि" कुमारी शैलजा के सामने कांग्रेस में जो हंगामा हुआ था उस पर दीपक बैज क्या कहेंगे. हमारी बात छोड़िए पहल अपनी पार्टी पर ध्यान दें. मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ के पद से बाहर कर खुद पीसीसी चीफ बने हैं. उनको बोलने का अधिकार नहीं है. दीपक बैज अभी बच्चे हैं. पहले सीखें."

सीएम बघेल ने सरोज पांडे को दिया जवाब: सरोज पांडे के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि" सरोज पांडे ने हमारे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बच्चा बोला. यदि आप किस पर टिप्पणी कर रहे हैं. वे दो बार की विधायक और सांसद हैं. बस्तर से आते हैं. आदिवासी हैं उसका आप मजाक उड़ाओगे, बच्चा बोल देंगे. वह बाल बच्चेदार वाला आदमी है. उसकी पत्नी है, इसलिए मैंने कहा कि वह कम से कम बाल बच्चेदार परिवार वाला आदमी है, आपकी तो शादी ही नहीं हुई, इसमें अपमान कहां हो गया"

सीएम बघेल ने सरोज पांडे को भेजी गिफ्ट: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सांसद सरोज पांडेय को गिफ्ट भेजी है. इसके साथ ही उन्होंने उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी है. ट्वीट कर सीएम ने लिखा कि" मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है. मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ. आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई". लेकिन इस ट्वीट में सीएम ने सरोज पांडेय के पत्र के बारे में कुछ नहीं लिखा है.

  • मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है.
    मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ.

    आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई। @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/JpuQ2J32S6

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Aug 30, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.