ETV Bharat / bharat

आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे कलाकारों की मदद के लिए आगे आया संस्कार भारती - Sanskar Bharti

कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे कलाकारों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन संस्कार भारती ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सोनू निगम, शंकर महादेवन, सुरेश वाडेकर, अक्षय कुमार और कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने हिस्सा लिया.

संस्कार भारती
संस्कार भारती
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे कलाकारों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन संस्कार भारती ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सोनू निगम, शंकर महादेवन, सुरेश वाडेकर, अक्षय कुमार और कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने हिस्सा लिया.

इस संगीत कार्यक्रम का शीर्षक पीर पराई जाने रे है, और इसका सीधा प्रसारण शाम सात बजे से संस्कार भारती के यूट्यूब चैनल तथा उसके फेसबुक पेज पर किया गया. संस्कार भारती ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

संस्कार भारती ने वक्तव्य में कहा, विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा नौ जुलाई को एक ऑनलाइन संगीत का आयोजन किया गया. जिसमें देश की कला, साहित्य, संगीत, नृत्य और सिनेमा के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति दी. यह प्रतिष्ठित कलाकार समाज के लोगों से जरुरतमंद कलाकारों की मदद करने की अपील भी की.

इसे भी पढ़े-कंगना की कॉपी 'छोटी कंगना' सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल, देखें वीडियो

संगीत कार्यक्रम में कौन-कौन कलाकार होंगे शामिल

इस समारोह में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, डॉ. सोनल मानसिंह, सुभाष घई, मधुर भंडारकर, डॉ. कुमार विश्वास, राजेन्द्र गंगानी, नागराज हवलदार, हरिहरण, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुपम खेर, कविता सेठ, मधु श्री, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, प्रकाश झा, सुरेश वाडेकर, मधु तैलंग, अनुराधा पौडवाल, हंसराज हंस, वसीफुद्दीन डागर, अनवर खान जैसे श्रेष्ठ कलाकार शामिल हुए.

उल्लेखनीय है संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा विभिन्न कला विधाओं के अग्रणी कलाकारों द्वारा कला क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों एवं कलाकारों के हित में पीर पराई जाने रे पहल की शुरुआत की गई है. जिसमें कलाकारों की आर्थिक सहायता हेतु धनराशि एकत्रित करने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.

साथ ही, महामारी के इस कठिन समय में केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों को भी संस्कृतिकर्मियों की समस्याओं से अगवत करवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपे गए हैं. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है.

(पीटीआई -भाषा)

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे कलाकारों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन संस्कार भारती ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सोनू निगम, शंकर महादेवन, सुरेश वाडेकर, अक्षय कुमार और कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने हिस्सा लिया.

इस संगीत कार्यक्रम का शीर्षक पीर पराई जाने रे है, और इसका सीधा प्रसारण शाम सात बजे से संस्कार भारती के यूट्यूब चैनल तथा उसके फेसबुक पेज पर किया गया. संस्कार भारती ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.

संस्कार भारती ने वक्तव्य में कहा, विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा नौ जुलाई को एक ऑनलाइन संगीत का आयोजन किया गया. जिसमें देश की कला, साहित्य, संगीत, नृत्य और सिनेमा के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति दी. यह प्रतिष्ठित कलाकार समाज के लोगों से जरुरतमंद कलाकारों की मदद करने की अपील भी की.

इसे भी पढ़े-कंगना की कॉपी 'छोटी कंगना' सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल, देखें वीडियो

संगीत कार्यक्रम में कौन-कौन कलाकार होंगे शामिल

इस समारोह में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, डॉ. सोनल मानसिंह, सुभाष घई, मधुर भंडारकर, डॉ. कुमार विश्वास, राजेन्द्र गंगानी, नागराज हवलदार, हरिहरण, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुपम खेर, कविता सेठ, मधु श्री, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, प्रकाश झा, सुरेश वाडेकर, मधु तैलंग, अनुराधा पौडवाल, हंसराज हंस, वसीफुद्दीन डागर, अनवर खान जैसे श्रेष्ठ कलाकार शामिल हुए.

उल्लेखनीय है संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा विभिन्न कला विधाओं के अग्रणी कलाकारों द्वारा कला क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों एवं कलाकारों के हित में पीर पराई जाने रे पहल की शुरुआत की गई है. जिसमें कलाकारों की आर्थिक सहायता हेतु धनराशि एकत्रित करने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.

साथ ही, महामारी के इस कठिन समय में केंद्र सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों को भी संस्कृतिकर्मियों की समस्याओं से अगवत करवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपे गए हैं. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है.

(पीटीआई -भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.