हैदराबाद: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते को लेकर दिए बयान के बाद सियासी गलियारों में सुगबुगाहट का दौर शुरू हो चुका है. फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी और शिवसेना दुश्मन नहीं है. जिस पर बीजेपी और शिवसेना नेताओं के बयान सामने आए हैं.
BJP-शिवसेना आमिर खान और किरण राव की तरह हैं- राउत
बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना भारत-पाकिस्तान नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी और शिवसेना की तुलना आमिर खान और किरण राव के रिश्ते से की है. राउत ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना आमिर खान और किरण राव की तरह हैं, हमारी राजनीतिक राहें अलग हैं लेकिन दोस्ती बरकरार रहेगी.
ये भी पढ़ें: आमिर खान और किरन ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया
...लेकिन मिलकर सरकार नहीं बना सकते- चंद्रकांत पाटिल
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि ये 100 फीसदी सच है कि बीजेपी और शिवसेना दुश्मन नहीं है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम साथ में मिलकर सरकार बना लेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा था ?
रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि उनके बीच मुद्दों को लेकर मतभेद हैं और राजनीति में कोई किंतु परंतु नहीं होता.
यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर उचित निर्णय किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया बैठक और भाजपा और शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि राजनीति में कोई किंतु परंतु नहीं होता है. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि मतभेद हैं स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा. फडणवीस ने कहा हमारे दोस्त (शिवसेना) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: दो मंत्रियों के इस्तीफे की वजह से 'बचाव की मुद्रा' में महाराष्ट्र सरकार : फडणवीस