नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से ही विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और अलग-अलग विरोध प्रदर्शन करते हुए एक प्लेटफार्म पर आकर राज्य और केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.
इस मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से किसानों के खिलाफ अपनाया गया है वह बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया गया और उनपर यह आरोप लगाया गया है कि वह शांति भंग कर रही थीं, तो क्या जब किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई गई, तो उससे शांति भांग नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों के खिलाफ रवैया अपनाया गया है. वह बिल्कुल सही नहीं है. शिवसेना नेता ने पूछा कि क्या यही लोकतंत्र है ? अब किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जा रही हैं और प्रियंका गांधी और बाकी पार्टियों के वहां जाने से शांति भंग हो रही है.
इस सवाल पर कि क्या विपक्षी पार्टियां लामबंद होकर एक प्लेटफार्म पर आएंगी, तो संजय राउत ने आगे की रणनीति का खुलासा ना करते हुए कहा कि वर्क इन प्रोग्रेस.
पढ़ें - योगी सरकार की प्रतिक्रिया हमेशा हिंसा और दमन की: प्रियंका गांधी
बता दें कि राहुल गांधी से मिलने से पहले शिवसेना सांसद ने ट्वीट किया था ति लखीमपुर खीरी हिंसा ने देश को हिला दिया है, प्रियंका गांधी को यूपी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है. दमन के खिलाफ संयुक्त विपक्ष की कार्रवाई की जरूरत है.