ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: संजय राउत का दावा -उत्तर प्रदेश में 10 और मंत्री देंगे इस्तीफा

राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं. मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं. जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है.

sanjay raut
संजय राउत
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 3:59 PM IST

मुंबई. उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) से पहले नेताओं में दल बदलने की होड़ लगी है. इस बीच महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने नयी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि देखिए इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा...ये तो शुरुआत है. राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं.

राउत ने कहा कि मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं. जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है और, इस बार यूपी के में मैदान में शिवसेना है, इस बार हम चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के इस्तीफे पर बयान देने से पहले संजय राउत ने शिवसेना के मिशन यूपी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. संजय राउत ने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को अब सावधान हो जाना चाहिए. अभी लहरों की गति धीमी है, लेकिन आने वाले समय में भाजपा का जहाज तेज लहरों में डगमगा जाएगा.

राउत ने ओपिनियन पोल को लेकर भी बयान दिया. राउत बोले कि, भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर भरोसा न किया जाए. उत्तर प्रदेश और गोवा में बदलाव पक्का होगा.

मुंबई. उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) से पहले नेताओं में दल बदलने की होड़ लगी है. इस बीच महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने नयी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि देखिए इस्तीफों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा...ये तो शुरुआत है. राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटके पर झटके लग रहे हैं.

राउत ने कहा कि मेरी जानकारी है कि 10 मंत्री और इस्तीफा दे सकते हैं. जब अपने प्रमुख मंत्री ही छोड़कर जा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि ​हवा किस दिशा में जा रही है और, इस बार यूपी के में मैदान में शिवसेना है, इस बार हम चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायकों के इस्तीफे पर बयान देने से पहले संजय राउत ने शिवसेना के मिशन यूपी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. संजय राउत ने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को अब सावधान हो जाना चाहिए. अभी लहरों की गति धीमी है, लेकिन आने वाले समय में भाजपा का जहाज तेज लहरों में डगमगा जाएगा.

राउत ने ओपिनियन पोल को लेकर भी बयान दिया. राउत बोले कि, भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर भरोसा न किया जाए. उत्तर प्रदेश और गोवा में बदलाव पक्का होगा.

Last Updated : Jan 14, 2022, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.