नई दिल्ली : संगीत नाटक अकादमी (Sangeet Natak Akademi) ने शुक्रवार को 86 कलाकारों के लिए एक बार के 'संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार' की घोषणा की (one time Sangeet Natak Akademi Amrit Award). केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्कार 75 वर्ष से अधिक उम्र के उन कलाकारों को सम्मानित करने के लिए है जिन्हें उनके करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया है.
संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी, नई दिल्ली की सामान्य परिषद ने 6 से 8 नवंबर के बीच अपनी बैठक में सर्वसम्मति से 75 कलाकारों को एक बार के पुरस्कार के लिए चुना.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'इस तरह चुने गए पुरस्कार विजेता पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं. इसके अलावा ये कलाकार भारत की प्रदर्शन कलाओं की विभिन्न शैलियों को कवर करते हैं.'
इनको मिलेगा पुरस्कार : पुरस्कार पाने वालों की सूची में जम्मू-कश्मीर के कृष्ण लांगू (रंगमंच और संगीत), गोवा के जॉन क्लारो फर्नांडिस (नाटकलेखन), झारखंड के महाबीर नायक (लोक संगीत और नृत्य) और लद्दाख के सेरिंग स्टेनज़िन (लोक संगीत) शामिल हैं.
सूची में आंध्र प्रदेश के तीन कलाकार, अरुणाचल प्रदेश के दो और महाराष्ट्र के छह कलाकार भी शामिल हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के तीन-तीन और पंजाब के दो कलाकारों का भी चयन किया गया है. बिहार, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मणिपुर से चार-चार कलाकार जबकि कर्नाटक, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल से पांच-पांच कलाकार सूची में शामिल हैं. पुरस्कार में 'ताम्रपत्र' और 'अंगवस्त्रम' के अलावा 1 लाख रुपये नकद दिया जाता है.
पूरी लिस्ट यहां देखें- पुरस्कार विजेताओं के पूर्ण विवरण के लिए यहां क्लिक करें
(PTI)