लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव (UP legislative council elections) के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. घोषित प्रत्याशियों की सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिसमें पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में छह प्रत्याशी शामिल हैं.
पहले चरण में अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक को मुरादाबाद-बिजनौर, मशकूर अहमद को रामपुर-बरेली, सिनोज कुमार शाक्य को बदायूं ,अमित कुमार को पीलीभीत-शाहजहांपुर, रजीउद्दीन को हरदोई से, अनुराग वर्मा को खीरी, अरुणेश कुमार को सीतापुर, सुनील कुमार सिंह लखनऊ-उन्नाव, वीरेंद्र शंकर सिंह रायबरेली, विजय बहादुर प्रतापगढ़, शिल्पा प्रजापति सुल्तानपुर, राजेश कुमार बाराबंकी, अमर बहराइच, राकेश कुमार आजमगढ़, भोला नाथ शुक्ला गाजीपुर, मनोज कुमार जौनपुर, उमेश वाराणसी, रमेश सिंह मिर्जापुर-सोनभद्र वासुदेव इलाहाबाद और आनंद कुमार त्रिपाठी बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के प्रत्याशी हैं.
इसके अलावा श्याम सुंदर सिंह झांसी-जालौन दिलीप सिंह उर्फ कल्लू कानपुर- फतेहपुर, हरीश कुमार इटावा-फर्रुखाबाद, डॉ दिलीप सिंह आगरा-फिरोजाबाद, उदयवीर सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, राकेश मथुरा-एटा-मैनपुरी, जसवंत सिंह अलीगढ़, मोहम्मद आरिफ मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से सपा प्रत्याशी हैं. दो सीटें आरएलडी के लिए बुलंदशहर और मेरठ- गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी ने छोड़ी हैं.
इसके अलावा स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद के द्वितीय चरण में भानु कुमार त्रिपाठी गोंडा, हीरालाल फैजाबाद, संतोष साहनी बस्ती- सिद्धार्थनगर, रजनीश गोरखपुर-महाराजगंज, कफील खान देवरिया और अरविंद गिरी बलिया से पार्टी के प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें - 24 मार्च को चुना जाएगा भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता, लोक भवन में होगी विधायकों की बैठक