संभल : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने हिंदू-मुस्लिम का बड़ा दांव खेला है. उन्होंने राजस्थान में सड़क हादसे के बाद हुई घटना को मॉब लिचिंग से जोड़कर इसे इंसानियत के खिलाफ बताया. सांसद ने कहा कि जय श्रीराम के नारे लगवाकर भाजपा और आरएसएस मुसलमानों को मरवाने का काम कर रहीं हैं.
राजस्थान की घटना को बताया मॉब लिंचिंग : बता दें कि राजस्थान में बाइकों की भिड़ंत के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस घटना पर नाराजगी जताई. दीपा सराय स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की घटना मॉब लिंचिंग (भीड़ की ओर से बिना पड़ताल किसी को मार देना) है. किसी देश में मॉब लिंचिंग नहीं होती है, अफसोस कि हमारे देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम के नारे लगवाए जाते हैं. इसके बाद इतनी पिटाई की जाती है कि शख्स की मौत हो जाती है. देश में बेगुनाहों को नारे लगवाकर मारा जा रहा है.
हिंदू भी भाजपा से परेशान : सांसद ने कहा कि इस तरह की हरकत से देश का निजाम बिगड़ता है. किसी भी मामले में झगड़ा हो गया, मारपीट हो गई, और फिर बात खत्म हो गई, लेकिन हमारे देश में बीजेपी और आरएसएस वाले जय श्रीराम के नारे लगवाकर मुसलमानों को जान से मरवा देते हैं. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में फैसला हो जाएगा. डॉ. बर्क ने कहा कि इनसे हिंदू भी परेशान हैं. आज देश बर्बादी की तरफ जा रहा है. जातिवादी सोच से देश की तरक्की रुक रही है.
यह भी पढ़ें : सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन