वाराणसी: भोजपुरी फिल्म स्टार आकांक्षा दुबे के मौत मामले में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. भोजपुरी गायक समर सिंह का भाई संजय सिंह भी अब से कुछ देर पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. वाराणसी से ही संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है. सारनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच कल उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण में आकांक्षा की मां मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को इस पूरे मामले में बेटी की आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके हत्या का आरोप लगाकर इन दोनों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. समर सिंह को तो पहले ही गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन संजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. आज वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के गोइठहां स्थित अंडरपास रिंग रोड के पास से संजय सिंह को क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि संजय सिंह के वाराणसी से दूसरे जिले जाने की सूचना थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा है. फिलहाल संजय सिंह से पूछताछ की जा रही है और कल उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि 13 तारीख से समर सिंह की रिमांड अवधि शुरू होने जा रही है. इसके पहले पुलिस संजय सिंह की रिमांड के लिए भी प्रयास करेगी और दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कल कोर्ट क्या फैसला लेगी और उसे कितने दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजेगी अभी देखने वाली बात होगी. दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब इस अनसुलझी गुत्थी के सुलझने के आसार और बढ़ गए हैं.