लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में बुधवार यानी आज सुबह सपा और बसपा के कई बड़े नेता शामिल हो गए. पहले यह जॉइनिंग मंगलवार को होनी थी. मगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण को देखते हुए इसको बुधवार को किया गया. शामिल होने वालों में सपा और बसपा के कुछ एमएलसी के अलावा 10 नेता शामिल हैं.
सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित भाजपा में कई बड़े नेताओं को शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, बीपी चंद, अक्षय प्रसाद, सिंह राम निरंजन बाबा, बसपा के बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू को शामिल करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इनके अलावा और भी कई बड़े नेता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद के सदस्य में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से हैं. भाजपा ने इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल करने करने में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की भूमिका बताई जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इन सदस्यों को भाजपा में शामिल होने से सपा को और भाजपा को झटका लग सकता है. वहीं, भाजपा इन सदस्यों का प्रभाव वाले क्षेत्रों में फायदा उठाने की योजना बनाई है. सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.
सपा के 4 MLC ने बीजेपी की सदस्यता ली
पप्पू सिंह(बलिया)
सीपी चंद्र(गोरखपुर)
रामा निरंजन(जालौन)
नरेंद्र भाटी(वेस्ट यूपी)