रामपुर : जनपद में सोमवार को समाजवादी छात्र सभा ने सपा नेता व सांसद आजम खान और अब्दुल्ला आजम की रिहाई के लिए जल सत्याग्रह किया. छात्र नेता वैभव यादव की अगुवाई में जल सत्याग्रह किया गया. प्रदर्शनकारी हाथों में आजम खान व अब्दुल्ला आजम को रिहा करो स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान छात्र नेताओं ने अर्धनग्न होकर कोसी नदीं में घुसकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया.
छात्र नेता वैभव यादव ने बताया कि आजम खान व अब्दुला आजम की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया गया है. वैभव यादव ने कहा कि बदले की भावना से यूपी की मौजूदा बीजेपी सरकार ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम पर कार्रवाई की है. प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आजम खान को इलाज कराने के लिए दी गई राहत की सराहना की. बता दें कि सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान पिछले 1 साल से ज्यादा सीतापुर की जेल में बंद हैं. मौजूदा समय में आजम खान का स्वास्थ्य खराब है. उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों में असंतोष का माहौल है.
मौजूदा सरकार कर रही बदले की राजनीति
सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने पानी में उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता वैभव यादव ने कहा कि हमने बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आजम खान के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार उनको रिहा करे ताकि वह घर पर रहकर अपना इलाज करा सकें. छात्र नेता वैभव यादव ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें - त्रिपुरा : प्रशांत किशोर की I-PAC टीम के 22 सदस्य होटल से डिटेन
आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में बंद किया गया है. आजम खान पर बकरी चोरी, भैंस चोरी, किताब चोरी के मुकदमें लगाए गए हैं. क्या एक सांसद इस प्रकार की हरकत कर सकता है, आज आजम खान की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया है. वैभव यादव का कहना है कि जल्द ही आजम खान को रिहा नहीं किया गया तो समाजवादी छात्र सभा बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि हमने कोसी नदी में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है, ताकि सरकार जाग सके.