ETV Bharat / bharat

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए: सलमान खुर्शीद - कांग्रेस की रणनीति

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की प्रियंका गांधी के ऐलान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दे हैं, लेकिन ये सभी मुद्दे महिलाओं की राजनीति में प्रवेश करने के मार्ग के आड़े आ रही है. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि महिलाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए. इस पर उन्होंने आगे क्या कहा, जानें ईटीवी भारत की खास बातचीत से...

सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लखनऊ में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 प्रतिशत टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगे.

इस फैसले को लेकर आज ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस सत्ता में नहीं है, और तब से यहां की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी भी नहीं है. इसलिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दे हैं, लेकिन ये सभी मुद्दे महिलाओं की राजनीति में प्रवेश करने के मार्ग के आड़े आ रही है. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि महिलाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए.

पढ़ें : UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने का कि अभी यह तय नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

बता दें कि आज कांग्रेस की रणनीति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि महिलायें राजनीति में पूरी भागीदार होंगी.

प्रियंका ने आगे कहा कि कोई आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता, आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लखनऊ में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी 40 प्रतिशत टिकट (उम्मीदवार) महिलाओं को देंगे.

इस फैसले को लेकर आज ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस सत्ता में नहीं है, और तब से यहां की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी भी नहीं है. इसलिए पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दे हैं, लेकिन ये सभी मुद्दे महिलाओं की राजनीति में प्रवेश करने के मार्ग के आड़े आ रही है. इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि महिलाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए.

पढ़ें : UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में सीएम फेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने का कि अभी यह तय नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

बता दें कि आज कांग्रेस की रणनीति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि महिलायें राजनीति में पूरी भागीदार होंगी.

प्रियंका ने आगे कहा कि कोई आम लोगों की सुरक्षा नहीं करता, आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.