ETV Bharat / bharat

शिरडी के साईं मंदिर को मिला ₹188 करोड़ का दान, 41 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Donation of Rs 188 crore 55 lakhs to Sai

अहमदनगर जिले के शिरडी में साईं बाबा का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. दुनिया भर से श्रद्धालु यहां रोजाना आते हैं. कोरोना काल में जहां मंदिर बंद था वहीं अब अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2021 तक 41 लाख श्रद्धालुओं ने साईं के दर्शन किए. मई 2022 तक साईं भक्तों द्वारा साईं को 188 करोड़ 55 लाख रुपये का दान मिला है. साईं भक्त पूरी भक्ति के साथ साईं बाबा के मंदिर में दान देते हैं. यह जानकारी संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने दी.

सात महीने में शिरडी के साईं को मिले 188 करोड़ रुपये
सात महीने में शिरडी के साईं को मिले 188 करोड़ रुपये
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:17 AM IST

शिरडी (अहमदनगर) : कोरोना नियमों में ढील के बाद शिरडी साईं बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. उसके बाद महज सात महीने में साईं की झोली में 188.55 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डोनेशन जमा हो गया. साईं संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत के मुताबिक, मंदिर खुलने के महज पांच महीने में 41 लाख श्रद्धालु शिरडी के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भक्तों और दान की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्त ने दान में दी सोने की पट्टी

भक्तों ने साईं बाबा को इस तरह किया दान : साईं बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु शिरडी आते हैं. ऐसे में भक्त बाबा के दरबार में पैसा, सोना, चांदी और कई अन्य कीमती सामान दान करते हैं. अक्टूबर 2021 से मई 2022 तक के सात महीनों में साईं के खजाने में कुल 188.55 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने कहा कि साईं मंदिर के खुलने के पांच महीनों में 41 लाख श्रद्धालु साईं समाधि के दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें: मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से की मांग, शिरडी में साईं मंदिर में लाउडस्पीकर बंद न करें

कोरोना के कारण पहले लॉकडाउन में साईं मंदिर के कपाट 17 मार्च, 2020 को भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे. आठ महीने बाद 16 नवंबर, 2020 को इसे फिर से खोल दिया गया. 5 अप्रैल, 2021 को कोविड प्रतिबंधों के फिर से शुरू होने के कारण साईं मंदिर को फिर से बंद कर दिया गया था. उसके बाद इसे महाराष्ट्र सरकार की अनुमति से 7 अक्टूबर 2021 को भक्तों के लिए खोला गया. प्रतिबंधों में ढील के साथ ही मंदिर में भक्तों की वापसी होने लगी. जैसे-जैसे भक्तों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे दान देने वालों की संख्या भी बढ़ती गई. प्रतिदिन हजारों भक्त करोड़ों रुपये दान में दे रहे हैं.

शिरडी (अहमदनगर) : कोरोना नियमों में ढील के बाद शिरडी साईं बाबा का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. उसके बाद महज सात महीने में साईं की झोली में 188.55 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डोनेशन जमा हो गया. साईं संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत के मुताबिक, मंदिर खुलने के महज पांच महीने में 41 लाख श्रद्धालु शिरडी के दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भक्तों और दान की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्त ने दान में दी सोने की पट्टी

भक्तों ने साईं बाबा को इस तरह किया दान : साईं बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु शिरडी आते हैं. ऐसे में भक्त बाबा के दरबार में पैसा, सोना, चांदी और कई अन्य कीमती सामान दान करते हैं. अक्टूबर 2021 से मई 2022 तक के सात महीनों में साईं के खजाने में कुल 188.55 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत ने कहा कि साईं मंदिर के खुलने के पांच महीनों में 41 लाख श्रद्धालु साईं समाधि के दर्शन कर चुके हैं.

पढ़ें: मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन से की मांग, शिरडी में साईं मंदिर में लाउडस्पीकर बंद न करें

कोरोना के कारण पहले लॉकडाउन में साईं मंदिर के कपाट 17 मार्च, 2020 को भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे. आठ महीने बाद 16 नवंबर, 2020 को इसे फिर से खोल दिया गया. 5 अप्रैल, 2021 को कोविड प्रतिबंधों के फिर से शुरू होने के कारण साईं मंदिर को फिर से बंद कर दिया गया था. उसके बाद इसे महाराष्ट्र सरकार की अनुमति से 7 अक्टूबर 2021 को भक्तों के लिए खोला गया. प्रतिबंधों में ढील के साथ ही मंदिर में भक्तों की वापसी होने लगी. जैसे-जैसे भक्तों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे दान देने वालों की संख्या भी बढ़ती गई. प्रतिदिन हजारों भक्त करोड़ों रुपये दान में दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.