अलीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का विवादों से पुराना नाता रहा है. अलीगढ़ के टप्पल में हिन्दू जागरण अभियान के तहत सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान एक फिल्म अभिनेता (शाहरूख खान) का नाम लिए बगैर उन्होंने निशाना साधा.
साध्वी प्राची ने कहा कि जब सड़क पर पटाखे नहीं जला सकते तो सड़कों पर नमाज भी नहीं अदा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता (शाहरूख खान) सुर्खियों में हैं क्योंकि उनका बेटा ड्रग्स केस में फंसा है. जिन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान की सड़कें पटाखे फोड़ने के लिए नहीं हैं, सड़कों को खुली छाेड़ देनी चाहिए, ताकि लोग सफर कर सकें.
साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान की सड़कें पैदल चलने और सफर करने के लिए बनाई गई हैं. हम इसे स्वीकार करते हैं और पटाखे अपने घरों में फोड़ लेंगे. देश की सड़कों पर सफर होना चाहिए, गाड़ियां चलनी चाहिए. लेकिन सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए यह बंद होना चाहिए.
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि कुछ लोग मेरे बयान को विवादित बना देते हैं लेकिन, मैं सच को सच कहती हूं और यह मेरा धर्म है क्योंकि मैंने भगवा धारण किया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को संस्कार देने का काम संत समाज का है लेकिन हीरो इसे बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर करवा चौथ को लेकर चल रहे दुष्प्रचार पर भी साध्वी प्राची चुप नहीं रहीं. उन्होंने दुष्प्रचार करने वाली महिला का नाम न लेते हुए कहा कि एक महिला करवा चौथ व्रत को ढकोसला बता रही है.
करवा चौथ का व्रत तो पतिव्रता नारी ही करती है कोई रखैल नहीं कर सकती. साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू समाज पर समय-समय पर कुठाराघात किया गया है. हिंदू संस्कृति की रक्षा संतों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संत समाज हिंदू धर्म, संस्कृति और संस्कारों को बचाने का कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनते ही महंत रवींद्र पुरी का बड़ा एलान, कहा- भाजपा के पक्ष में होगा चुनाव प्रचार