मुंबई : एंटीलिया सुरक्षा मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों ने बताया है कि वह दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था. वाजे व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि वाजे कुछ बड़ा करने वाला था. इसके तहत वह दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था. उसके निशाने पर वह व्यक्ति भी था कि जिसका पासपोर्ट वाजे के घर में मिला था.
वाजे ने योजना बनाई थी कि वह नवंबर 2020 में औरंगाबाद से चोरी हुई कार में दो लोगों का एनकाउंटर कर देगा और सभी को लगेगा कि एंटीलिया मामला सुलझ गया. उस कार की नंबर प्लेट एनआईए को मीठी नदी में मिली थी.
पढ़ें-परमबीर सिंह के निर्देश पर हुई थी वाजे की बहाली : मुंबई पुलिस
25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने और फिर हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शक की सुई निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर अटकी थी, जिसके बाद उसे 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.