मुंबई : मनसुख हिरेन मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को विशेष एनआईए कोर्ट ने तीन अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेज दिया है.
इसके पहले उन्हें विशेष एनआईए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.
इस दौरान सचिन वाजे ने एनआईए अदालत में कहा, मुझे बलि का बकरा बनाया गया है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था. वह वाहन हिरेन का था.
ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था.
हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवम्बर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुंबई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था.
पढ़ें :- वाजे के साथ कार में थे मनसुख हिरेन, CCTV फुटेज से खुलासा
सचिन वाजे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया था.