पठानमथिट्टा : कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के बीच केरल के पथानामथिट्टा जिला स्थित सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. खास चिथिरा अट्टाविश पूजा (Chithira Attavishesha Puja) के लिए ही यह मंदिर आज रात नौ बजे तक खुली रहेगी.
त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (Travancore Devaswom Board) ने बताया कि पूजा के बाद रात नौ बजे मंदिर बंद हो जाएगा और श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ें : केरल के अयमानम गांव को मिला पर्यटन पुरस्कार
बोर्ड ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोविड रोधी टीके के दोनों डोज लिये जाने का प्रमाणपत्र (vaccination certificate) दिखाना होगा, या फिर आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की नैगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना होगा, जो 72 घंटे तक वैध होगी.
उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर से तीर्थयात्रियों के लिए सबरीमाला मंदिर खोल दिया जाएगा.
बता दें कि केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6,444 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, मौतों की संख्या 45 थी.
(एएनआई)