मुंबई : महाराष्ट्र में रूस के दो यूट्यूबर को कथित रूप से स्टंट वीडियो बनाने के लिए साउथ मुंबई के तारदेव में स्थित 60 मंजिला ट्विन टावर परिसर में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो रूसी यूट्यूबर्स की पहचान मैक्सिम शचरबाकोव (25) और रोमन प्रोशिन (33) के रूप में हुई है. दोनों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया.
उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 सहित अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रूसी दूतावास को इस घटना की जानकारी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर एक स्टंट वीडियो बनाने के लिए ट्विन टॉवर परिसर ‘द इम्पीरियल’ में घुस आए थे. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे में उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
जांच में पता चला कि दोनों युवक सोमवार की देर रात को ट्विन टावर काम्प्लेक्स में प्रवेश कर सीढ़ियों से 58वीं मंजिल तक पहुंच गए थे. इसके बाद दोनों युवक कथित तौर पर इमारत के बाहरी तरफ से नीचे उतरने के दौरान स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें देख लिया तो वे 28वीं मंजिल पर आ गए. इसके बाद पांचवीं मंजिल पर छिप गए और वहां से एक टीले पर कूद गए. आरोपियों के हाथ और पैर में चोट आई है. मामले की जांच जारी है.
बता दें कि इंपीरियल ट्विन टावर कॉम्प्लेक्स 60 मंजिलों का आवासीय भवन है. इसमें शहर के कई परिवार रहते हैं. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक सुरक्षा गार्ड ने दोनों यूट्यूबर्स को ऊपर चढ़ते देखा था. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने सुरक्षा गार्डों की बात नहीं मानी. बाद में सुरक्षा गार्ड और तारदेव ने पुलिस से संपर्क किया. करीब दो घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उसे तारदेव थाने ले जाया गया.