बेंगलुरु : एक रूसी नागरिक लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक के उडुपी में भगवद् गीता और रामायण की किताबें बेच रहा है. बता दें एक रूसी नागरिक कृष्णा मठ और अष्ट मठों के पास साइकिल की सवारी करते हुए बंदर का मुखौटा पहने हुए किताबें बेच रहा है. वह कोविड के प्रति लोगों को मास्क पहने के लिए जागरूक भी कर रहा है.
पढ़ें : भारत में महीनों से फंसी हैं रूसी मां-बेटी, एस्तेर ने लगाई मदद की गुहार
बता दें वह इस्कॉन संगठन का सदस्य हैं और पिछले 20 वर्षों से धार्मिक जागरूकता की पुस्तकें बेच रहे हैं.