मॉस्को : रूस ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा को 'आतंकी और चरमपंथी' संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान बढ़े ताजा तनाव के बाद रूस की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई है. रूस ने मंगलवार को अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी मेटा को अपनी फेडरल सर्विस फॉर फाइनेंशियल मॉनिटरिंग के डेटाबेस में 'आंतकी और चरमपंथी' घोषित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि मेटा का पूर्व नाम फेसबुक था और यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है. रूस ने मार्च के आखिर में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध 'चरमपंथी गतिविधियों' के लिए लगाया गया था. रूस का आरोप था कि मेटा ने यूक्रेन में जारी उसके कथित सैन्य अभियान के दौरान 'रूसोफोबिया' को बर्दाश्त किया. ससे पहले रूस ने जहां क्रीमिया पुल पर हुए धमाके को 'आतंकी कदम' बताया था और यूक्रेन पर बमों की बरसात की थी. इस बम वर्षा के बाद यूक्रेन ने रूस को ही 'आतंकी देश' कहा था.