ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में मतगणना स्थल के बाहर भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता - यूपी में मतगणना

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इसी बीच गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जीत के जश्न और नारेबाजी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

bjp and sp worker
भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की जारी मतगणना के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल गाजियाबाद स्थित मतगणना स्थल के बाहर भाजपा और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. आरोप है कि मतगणना के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में नारेबाजी कर रहे थे और जमकर हंगामा कर रहे थे. इस बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए, जिसके कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और मौके पर जमकर शोर होने लगा. इस बीच पुलिस ने हंगामे में शामिल कार्यक्रताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं की नोकझोंक पुलिस से हो गई. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को एक दूसरे से अलग किया.

गाजियाबाद में हंगामा

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोपों से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि जीत का उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है, लेकिन सब शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मना रहे हैं.

पढ़ें- भाजपा कार्यालय पहुंचे 'बुलडोजर बाबा', जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की जारी मतगणना के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल गाजियाबाद स्थित मतगणना स्थल के बाहर भाजपा और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. आरोप है कि मतगणना के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में नारेबाजी कर रहे थे और जमकर हंगामा कर रहे थे. इस बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए, जिसके कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और मौके पर जमकर शोर होने लगा. इस बीच पुलिस ने हंगामे में शामिल कार्यक्रताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं की नोकझोंक पुलिस से हो गई. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को एक दूसरे से अलग किया.

गाजियाबाद में हंगामा

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोपों से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि जीत का उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है, लेकिन सब शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मना रहे हैं.

पढ़ें- भाजपा कार्यालय पहुंचे 'बुलडोजर बाबा', जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.