ETV Bharat / bharat

इंद्रेश कुमार बोले, सरवर चिश्ती ने जो जहर उगला है उसका खामियाजा अजमेर शरीफ भुगत रहा है - जनसंख्या नियंत्रण कानून

राजस्थान के जयपुर में आयोजित हिंदू हुंकार सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि सरवर चिश्ती ने जो जहर उगला है उसका खामियाजा अजमेर शरीफ भुगत रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब भारत में डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.

Indresh Kumar on sarwar chishti statement
इंद्रेश कुमार
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:22 PM IST

जयपुर. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) की मांग तेज होने लगी है. संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में डबल स्टैंडर्ड (Indresh Kumar on double standard) नहीं चलेगा. जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है और इसके लिए कानून का बनना जरूरी है. विश्व और देश में जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन बढ़ा. जल, जमीन और संसाधन कम होने लग गए हैं. भारत की जनसंख्या 80-90 करोड़ होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में जनसंख्या 135 करोड़ हो गई है. वोट का भारत पर कब्जा करने का माध्यम मान कर जनसंख्या बढ़ाई गई.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें बेरोजगारी, दंगों और हिंसा वाला भारत नहीं चाहिए. विश्व में जनसंख्या नियंत्रण के लिए आंदोलन चलाए जा रहे हैं. भारत में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए आंदोलन शुरू किया गया है. देश में जनसंख्या बढ़ोतरी एक विकराल समस्या है. दरअसल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से राजधानी जयपुर में हिंदू हुंकार सभा आयोजित की गई. फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में तीन महीनों तक 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारत माता यात्रा निकाली गई. इसमें 400 जनसभाओं के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जनजागरण किया गया. भारत माता यात्रा के समापन पर शनिवार को जयपुर के सूरज मैदान में हिंदू हुंकार सभा (Indresh Kumar in Jaipur) आयोजित की गई.

इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान

पढ़ें- देश में चल रही भड़काने और लड़वाने की राजनीति: इंद्रेश कुमार

सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) बनाना भारत की 135 करोड़ जनता के हित में है. इस कानून के बनने से दंगों, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी और देश में जनसंख्या असंतुलन खत्म होगा. इंद्रेश कुमार ने ओवैसी के सिराजुद्दौला को लेकर दिए बयान पर कहा कि ऐसे लोग जो देश के लोगों को बांटकर लड़वाने और भड़काने का काम करते हैं, जिन लोगों के दिल, दिमाग और जुबान में भेद है, उन्हें बदलना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि विदेश आंक्रांताओं ने देश पर अत्याचार किए हैं.

सरवर चिश्ती ने जहर उगला- इंद्रेश कुमार ने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ की खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती (Indresh Kumar on sarwar chishti statement) ने जो जहर उगला, उसका खामियाजा अब अजमेर शरीफ भुगत रहा है. हिंदुस्तान सभी धर्मों का है. पहले हिंदुस्तानी है और बाकी पहचान बाद में. ऐसे बांटकर लड़वाने का काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व और देश में जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन बढ़ा है. जल, जमीन और संसाधन कम होने लग गए हैं.

पढ़ें- समस्या लाउडस्पीकर नहीं, राजनीति है: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

पत्थरों वाला शुक्रवार नहीं चाहिए- संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूजा स्थल से निकले तो मन में शांति होनी चाहिए, लेकिन भारत में तो शुक्रवार पत्थरों वाला शुक्रवार बन गया है. किसी भी पूजा के बाद शांति मिलनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में अलग ही माहौल है. उन्होंने सवाल उठाया कि पूजा स्थलों पर टूटी हुई मूर्तियां कहां से आ गई. सभी इबादतगाहों में टूटी हुई मूर्तियां हैं, इसका अर्थ है कि आक्रांताओं ने मूर्तियां तोड़ी. यदि मूर्तियां है तो पूरी मूर्तियां लगवा लें.

हिंदुस्तान सबका, डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा- इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में डबल स्टैंडर्ड (Indresh Kumar on double standard) चल रहा है. इसलिए जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. गरीबी, बेरोजगारी और अपराध भी चरम पर है. ऐसे हिंदुस्तान के लिए हम नहीं हैं. हिंदुस्तान सबका है तो सजा के रखना होगा. यह हर एक की पहली जिम्मेदारी है. अगर ऐसा नहीं है तो देशद्रोही है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन इसको लेकर व्यापक जन जागरण कर रहा है. हमें विश्वास है कि एक दिन कामयाब होंगे.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले- उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा दिखा

नक्शे पर नहीं होगा पाकिस्तान- इंद्रेश कुमार ने कहा कि एक दिन आएगा जब सुबह उठेंगे पता लगेगा कि पीओके फिर से भारत में आ गया है. पाकिस्तान में अलग-अलग प्रांत आजादी की बात कर रहे हैं, एक दिन पाकिस्तान को ढूंढ़ना पड़ेगा. 1947 से पहले भी नक्शे में नहीं था और आगे भी आपको पाकिस्तान ढूंढना पड़ेगा कि कहां है.

जयपुर. देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) की मांग तेज होने लगी है. संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में डबल स्टैंडर्ड (Indresh Kumar on double standard) नहीं चलेगा. जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है और इसके लिए कानून का बनना जरूरी है. विश्व और देश में जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन बढ़ा. जल, जमीन और संसाधन कम होने लग गए हैं. भारत की जनसंख्या 80-90 करोड़ होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में जनसंख्या 135 करोड़ हो गई है. वोट का भारत पर कब्जा करने का माध्यम मान कर जनसंख्या बढ़ाई गई.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें बेरोजगारी, दंगों और हिंसा वाला भारत नहीं चाहिए. विश्व में जनसंख्या नियंत्रण के लिए आंदोलन चलाए जा रहे हैं. भारत में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए आंदोलन शुरू किया गया है. देश में जनसंख्या बढ़ोतरी एक विकराल समस्या है. दरअसल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से राजधानी जयपुर में हिंदू हुंकार सभा आयोजित की गई. फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में तीन महीनों तक 200 विधानसभा क्षेत्रों में भारत माता यात्रा निकाली गई. इसमें 400 जनसभाओं के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जनजागरण किया गया. भारत माता यात्रा के समापन पर शनिवार को जयपुर के सूरज मैदान में हिंदू हुंकार सभा (Indresh Kumar in Jaipur) आयोजित की गई.

इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान

पढ़ें- देश में चल रही भड़काने और लड़वाने की राजनीति: इंद्रेश कुमार

सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) बनाना भारत की 135 करोड़ जनता के हित में है. इस कानून के बनने से दंगों, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी और देश में जनसंख्या असंतुलन खत्म होगा. इंद्रेश कुमार ने ओवैसी के सिराजुद्दौला को लेकर दिए बयान पर कहा कि ऐसे लोग जो देश के लोगों को बांटकर लड़वाने और भड़काने का काम करते हैं, जिन लोगों के दिल, दिमाग और जुबान में भेद है, उन्हें बदलना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि विदेश आंक्रांताओं ने देश पर अत्याचार किए हैं.

सरवर चिश्ती ने जहर उगला- इंद्रेश कुमार ने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ की खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती (Indresh Kumar on sarwar chishti statement) ने जो जहर उगला, उसका खामियाजा अब अजमेर शरीफ भुगत रहा है. हिंदुस्तान सभी धर्मों का है. पहले हिंदुस्तानी है और बाकी पहचान बाद में. ऐसे बांटकर लड़वाने का काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व और देश में जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन बढ़ा है. जल, जमीन और संसाधन कम होने लग गए हैं.

पढ़ें- समस्या लाउडस्पीकर नहीं, राजनीति है: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

पत्थरों वाला शुक्रवार नहीं चाहिए- संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूजा स्थल से निकले तो मन में शांति होनी चाहिए, लेकिन भारत में तो शुक्रवार पत्थरों वाला शुक्रवार बन गया है. किसी भी पूजा के बाद शांति मिलनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में अलग ही माहौल है. उन्होंने सवाल उठाया कि पूजा स्थलों पर टूटी हुई मूर्तियां कहां से आ गई. सभी इबादतगाहों में टूटी हुई मूर्तियां हैं, इसका अर्थ है कि आक्रांताओं ने मूर्तियां तोड़ी. यदि मूर्तियां है तो पूरी मूर्तियां लगवा लें.

हिंदुस्तान सबका, डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा- इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में डबल स्टैंडर्ड (Indresh Kumar on double standard) चल रहा है. इसलिए जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. गरीबी, बेरोजगारी और अपराध भी चरम पर है. ऐसे हिंदुस्तान के लिए हम नहीं हैं. हिंदुस्तान सबका है तो सजा के रखना होगा. यह हर एक की पहली जिम्मेदारी है. अगर ऐसा नहीं है तो देशद्रोही है. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन इसको लेकर व्यापक जन जागरण कर रहा है. हमें विश्वास है कि एक दिन कामयाब होंगे.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले- उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा दिखा

नक्शे पर नहीं होगा पाकिस्तान- इंद्रेश कुमार ने कहा कि एक दिन आएगा जब सुबह उठेंगे पता लगेगा कि पीओके फिर से भारत में आ गया है. पाकिस्तान में अलग-अलग प्रांत आजादी की बात कर रहे हैं, एक दिन पाकिस्तान को ढूंढ़ना पड़ेगा. 1947 से पहले भी नक्शे में नहीं था और आगे भी आपको पाकिस्तान ढूंढना पड़ेगा कि कहां है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.