तिरुवनन्तपुरम : केरल के पलक्कड़ में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में एक हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी पर आधारित मलयालम फिल्म 'नीयम नाथी' की शूटिंग को बाधित कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने इस मामले में एक शिकायत भी दर्ज करवाई है. बता दें कि शूटिंग पलक्कड़ के कादंबज़िपुरम वायिलम मंदिर में की जा रही थी.
शूटिंग कर रहे लोगों ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकी भी दी कि वे उन्हें शूटिंग जारी रखने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि फिल्म हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी पर आधारित है.
पढ़ें :- यूपी : संघ प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, दो पर गिरी गाज
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मंदिर के अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेने के बाद परिसर में शुरू हुई थी. फिल्म क्रू ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं ने उनसे फिल्म की कहानी सुनाने के लिए कहा और कहानी सुनने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए मना कर दिया.