पानीपत: हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि की तीन दिवसीय सभा में मंगलवार को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पत्रकारों से बातचीत की. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में होसबाले ने कहा कि 3 दिवसीय बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. यहां तक कि संघ की बैठक में राजनीतिक विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.
वहीं, बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि यह एक परंपरा है, इसलिए उन्हें आमंत्रित किया गया था. दोनों ही RSS की विचारधारा से जुड़े हुए हैं. इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं हैं.
वहीं, विदेश में दिए राहुल गांधी के बयान पर चल रही राजनीति पर पर दत्तात्रेय होसबाले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को और जिम्मेदार होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, 'इमरजेंसी के वक्त मैं भी जेल गया था. मेरे अलावा देश के अनेकों लोग जेल में डाले गए थे.'
इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी संघ के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में हैं. अगर ऐसा ही है तो चुनाव अब नजदीक है. अगर लोकतंत्र खतरे में होता तो आज हम सब इकट्ठे नहीं हो पाते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बोलने का कोई नैतिक आधार नहीं है. कांग्रेस ने आज तक इमरजेंसी के लिए भी देश से माफी नहीं मांगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को संघ और शाखा से जोड़ने की खबर सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ी, बैठक में इस तरह की कोई बात नहीं हुई है. हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि भारत पहले भी हिंदू राष्ट्र था, अब भी है और आगे भी रहेगा. अब संघ देश में जाति-पाति के भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रयास करेगा. बैठक में भी इस विषय पर बात हुई और कई तरह के पॉइंट भी निर्धारित किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत की नैरेटिव भारत के अनुसार होनी चाहिए. सेम सेक्स में मैरिज से जुड़े सवाल पर दत्तात्रेय ने कहा भारतीय संस्कृति में शादी एक संस्कार है. यह कोई कॉन्ट्रेक्ट या दो इंडीविजुअल लोगों के एन्जॉयमेंट की चीज नहीं है.