ETV Bharat / bharat

RSS प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंचे, बनेगी अहम रणनीति - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. वह तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:02 PM IST

RSS प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंचे

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत राजधानी लखनऊ पहुंचे. मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे. मोहन भागवत संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों सहित अन्य प्रमुख विषयों पर संघ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. संघ प्रमुख का लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रवास काफी अहम माना जा रहा है. संघ प्रमुख अपने इस प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके कामकाज की समीक्षा तो करेंगे ही साथ ही वह भावी योजना भी तैयार करेंगे. संघ शताब्दी वर्ष को लेकर गांव-गांव तक संघ के विचारों को ले जाने की योजना बनाई जा रही है. संभवत: जनवरी में होने वाले राम मंदिर लोकार्पण के बाद के कार्यक्रमों पर भी इस बैठक में विचार-मंथन हो. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख के इस दौरे को काफी अहम बताया जा रहा है.

सीएम योगी ने संघ प्रमुख से की मुलाकात.
सीएम योगी ने संघ प्रमुख से की मुलाकात.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के लखनऊ आगमन से पूर्व उनके कार्यक्रम को लेकर विगत 19 सितंबर को सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की उपस्थिति में समन्वय बैठक आयोजित की जा चुकी है. इस बैठक में संघ प्रमुख के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा खींची गई थी और भावी कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई थी. संघ पदाधिकारी ने राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम मुद्दों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा. इस बैठक के एक महत्वपूर्ण सत्र में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल हुए थे. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संघ का यह कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव के राजनीतिक उद्देश्यों को भी पूरा करेगा.

भाजपा की बैठक
भाजपा की बैठक

संघ प्रमुख के कार्यक्रमों का सिलसिला शनिवार सुबह निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ होगा. शुरुआती बैठक में वह संघकार्यकर्ताओं को संघ के विस्तार और राष्ट्रवाद के साथ ही हिंदुत्व के मुद्दों पर अपने विचारों से अवगत कराएंगे. जिससे संघ कार्यकर्ता इन विचारों को जमीनी स्तर तक पहुंच सकें. अवध प्रांत में 13 प्रशासनिक जिले, 26 संघ जिले, 174 खंड और 1819 मंडल शामिल हैं. इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 और शहरी क्षेत्र में 442 से ज्यादा संघ शाखाएं संचालित हैं. भागवत अपने इस दौर में संघ के कामकाज की समीक्षा करेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को आवश्यक पाठ पढ़ाएंगे. अवध प्रांत के संघ पदाधिकारी ने सरसंघचालक के आगमन से पहले की तैयारी की समीक्षा की और खामियों को दूर किया. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सर संघचालक चालक मोहन भागवत और सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले सभी प्रति में प्रवास करेंगे.

यह भी पढ़ें : Karnataka News: देश का भला सोचना पूरे देश की जिम्मेदारी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में पांच दिन प्रवास करेंगे संघ प्रमुख, जानिए रणनीति

RSS प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंचे

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत राजधानी लखनऊ पहुंचे. मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे. मोहन भागवत संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों सहित अन्य प्रमुख विषयों पर संघ कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. संघ प्रमुख का लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रवास काफी अहम माना जा रहा है. संघ प्रमुख अपने इस प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके कामकाज की समीक्षा तो करेंगे ही साथ ही वह भावी योजना भी तैयार करेंगे. संघ शताब्दी वर्ष को लेकर गांव-गांव तक संघ के विचारों को ले जाने की योजना बनाई जा रही है. संभवत: जनवरी में होने वाले राम मंदिर लोकार्पण के बाद के कार्यक्रमों पर भी इस बैठक में विचार-मंथन हो. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख के इस दौरे को काफी अहम बताया जा रहा है.

सीएम योगी ने संघ प्रमुख से की मुलाकात.
सीएम योगी ने संघ प्रमुख से की मुलाकात.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के लखनऊ आगमन से पूर्व उनके कार्यक्रम को लेकर विगत 19 सितंबर को सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की उपस्थिति में समन्वय बैठक आयोजित की जा चुकी है. इस बैठक में संघ प्रमुख के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा खींची गई थी और भावी कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई थी. संघ पदाधिकारी ने राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम मुद्दों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा. इस बैठक के एक महत्वपूर्ण सत्र में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल हुए थे. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संघ का यह कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव के राजनीतिक उद्देश्यों को भी पूरा करेगा.

भाजपा की बैठक
भाजपा की बैठक

संघ प्रमुख के कार्यक्रमों का सिलसिला शनिवार सुबह निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ होगा. शुरुआती बैठक में वह संघकार्यकर्ताओं को संघ के विस्तार और राष्ट्रवाद के साथ ही हिंदुत्व के मुद्दों पर अपने विचारों से अवगत कराएंगे. जिससे संघ कार्यकर्ता इन विचारों को जमीनी स्तर तक पहुंच सकें. अवध प्रांत में 13 प्रशासनिक जिले, 26 संघ जिले, 174 खंड और 1819 मंडल शामिल हैं. इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में 1765 और शहरी क्षेत्र में 442 से ज्यादा संघ शाखाएं संचालित हैं. भागवत अपने इस दौर में संघ के कामकाज की समीक्षा करेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को आवश्यक पाठ पढ़ाएंगे. अवध प्रांत के संघ पदाधिकारी ने सरसंघचालक के आगमन से पहले की तैयारी की समीक्षा की और खामियों को दूर किया. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सर संघचालक चालक मोहन भागवत और सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले सभी प्रति में प्रवास करेंगे.

यह भी पढ़ें : Karnataka News: देश का भला सोचना पूरे देश की जिम्मेदारी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में पांच दिन प्रवास करेंगे संघ प्रमुख, जानिए रणनीति

Last Updated : Sep 22, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.