मुंबई : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई मुलाकात पर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा बहुत गहरा व आध्यात्मिक रिश्ता है. बस इसी वजह से यह मुलाकात हुई है. मिथुन ने कहा कि हमारी पहले बात हुई थी कि जब भी वे मुंबई आएंगे, तो हम जरूर मिलेंगे.
मोहन भागवत मेरे घर पर आए इसका मतलब यह है कि वे मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार करते हैं. इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर बिल्कुल ना देखा जाए. राजनीति से इसका दूर-दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है. दसअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मिथुन से मिलने मुंबई के मलाड मार्वे स्थित उनके बंगले पर पहुंचे थे. जहां मिथुन से मुलाकात हुई और उनके साथ डिनर किया.
यह भी पढ़ें-पेट्रोलियम कीमतें शतक के करीब, उत्पाद शुल्क के नाम 'मोदी टैक्स' चुका रहा देश : कांग्रेस
मोहन भागवत ने मिथुन से काफी देर तक बात की जिसके बाद वे आरएसएस के काफिले के साथ दूसरे गंतव्य की ओर रवाना हो गए.