अहमदाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध विभिन्न संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक गुजरात के गांधीनगर में पांच से सात जनवरी के बीच होगी. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे. संघ के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अनिल कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान संघ से संबद्ध 25 संगठनों के 150 प्रतिनिधि अपने अनुभव, प्रतिक्रिया एवं सूचनाएं एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह बैठक गांधीनगर में कर्णावती विश्वविद्यालय परिसर में होगी.
कुमार ने कहा कि भागवत और नड्डा के अलावा संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी के साथ ही अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्र सेविका समिति, स्वदेशी जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों के शीर्ष नेता समन्वय बैठक में शामिल होंगे.
पढ़ें :- भागवत के बयान पर ओवैसी ने पूछा - गोडसे के बारे में क्या कहेंगे ?
उन्होंने बताया कि समन्वय बैठक हर वर्ष दो बार आयोजित की जाती है. आम तौर पर सितंबर की बैठक बड़े स्तर पर होती है जबकि जनवरी में होने वाली समन्वय बैठक में कम लोग शामिल होते हैं.