सवाई माधोपुर : 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'...यह कहावत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चरितार्थ हुई. यहां मध्यप्रदेश निवासी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसी बीच यात्री का पैर फिसल गया और वह गिर गया. यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच जा फंसा. घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन चलती रही, तो यात्री फंसा रहा. देखें ये वीडियो
इसी बीच रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक की सूझबूझ से बुजुर्ग यात्री की जान बच गई. आरक्षक ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से निकालकर उसकी जान बचाई. जान बचने पर यात्री ने आरक्षक का आभार व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से जयपुर-बयाना पैसेंजर ट्रेन के रवाना होने पर यात्री जगदीश सिंह (76) पुत्र कमलसिंह निवासी देवरी रजवई थाना मझोली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश ने चढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसल गया और डिब्बे के गेट पर लगे पोल से लटक गया.
पढ़ें: खेत में काम कर रही दो बहनों पर बिजली का तार टूटकर गिरा, दोनों की मौत
यात्री के पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गए. स्टेशन ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मुकेश कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते दौड़कर यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. इसके बाद आरक्षक ने बुजुर्ग यात्री को उठाया और जानकारी ली. बुजुर्ग यात्री ने स्वयं को स्वस्थ बताते हुए आरक्षक का आभार जताया. घटना के कारण सहयात्री ने ट्रेन की चैन पुलिंग की. ट्रेन के रुकने पर आरक्षक ने यात्री को ट्रेन में बिठाकर रवाना किया. यात्री ने आरपीएफ को बताया कि वह आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए हिंडौन सिटी जा रहा है.