ETV Bharat / bharat

Land For Job Case: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, विदेश जाने की मिली इजाजत - बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत दे दी है. तेजस्वी ने जापान यात्रा के लिए पासपोर्ट रिलीज करने और निर्देश जारी करने की इजाजत मांगी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे पर विदेश यात्रा की इजाज़त मिल गई है. सोमवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी. तेजस्वी ने 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जापान यात्रा के लिए और पासपोर्ट रिलीज करने और निर्देश जारी करने की इजाजत मांगी थी.

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है. अब कोर्ट में पेशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट नहीं जाना होगा. इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को निर्धारित की गई है. इससे पहले बीते पांच अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई हुई थी. तब इस मामले में लालू, राबड़ी यादव, तेजस्वी सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें 50-50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत लेनी पड़ी थी.

सीबीआई द्वारा गत 3 जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य सभी 17 आरोपियों को समन जारी किया था. इनमें तीन रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी को कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी.

बता दें कि 22 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि मामले में आरोपित रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति केंद्र सरकार से मिल गई है.

क्या है मामला

यह भी आरोप है कि जोनल रेलवे में एक व्यक्ति की जगह दूसरे को नौकरी देने या ऐसी नियुक्तियों के लिए कोई भी ज्ञापन या कोई सार्वजनिक सूची जारी नहीं की गई थी. फिर भी नियुक्ति की गई. जो व्यक्ति पटना के निवासी थे उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया. पहले दिल्ली और बिहार सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई थी.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद से बिहार में सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर दी जमानत

नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सरकारी दौरे पर विदेश यात्रा की इजाज़त मिल गई है. सोमवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी. तेजस्वी ने 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जापान यात्रा के लिए और पासपोर्ट रिलीज करने और निर्देश जारी करने की इजाजत मांगी थी.

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है. अब कोर्ट में पेशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कोर्ट नहीं जाना होगा. इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को निर्धारित की गई है. इससे पहले बीते पांच अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई हुई थी. तब इस मामले में लालू, राबड़ी यादव, तेजस्वी सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें 50-50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत लेनी पड़ी थी.

सीबीआई द्वारा गत 3 जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य सभी 17 आरोपियों को समन जारी किया था. इनमें तीन रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी को कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी.

बता दें कि 22 सितंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि मामले में आरोपित रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति केंद्र सरकार से मिल गई है.

क्या है मामला

यह भी आरोप है कि जोनल रेलवे में एक व्यक्ति की जगह दूसरे को नौकरी देने या ऐसी नियुक्तियों के लिए कोई भी ज्ञापन या कोई सार्वजनिक सूची जारी नहीं की गई थी. फिर भी नियुक्ति की गई. जो व्यक्ति पटना के निवासी थे उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया. पहले दिल्ली और बिहार सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई थी.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद से बिहार में सियासी संग्राम, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam: कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर दी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.