कानपुर: नाइजीरिया की नेवी की गिरफ्त से आजाद होकर एक साल बाद रोशन अरोड़ा शनिवार को अपने घर पहुंचे. बेटे के घर वापस आने पर परिवार वालों और पड़ोसियों ने जोरदार स्वागत किया. पटाखे और ढोल बजाकर परिवारजनों और क्षेत्रीय लोगों ने खूब जश्न मनाया. वहीं, घर वापस लौटने पर क्रू मेंबर रोशन अरोड़ा ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया. कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है.
गौरतलब है कि नाइजीरिया के गिनी देश में लगभग एक साल पहले मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर पकड़े गए थे. सभी नाइजीरियन नौसेना की गिरफ्त में थे. नाइजीरिया ने इन सभी के ऊपर तेल चोरी और जल सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिस जहाज पर यह लोग सवार थे, उसमे कुल 16 भारतीय, 8 श्रीलंकाई, 1पोलैंड और 1 फिलिपींस के नागरिक थे. एक साल बाद भारत सरकार ने 26 क्रू मेंबर को नाइजीरियन नेवी से मुक्त कराया है. इन 26 क्रू मेम्बर में कानपुर साउथ के गोविंद नगर निवासी रोशन अरोड़ा भी शामिल थे. उन्हे भारत सरकार ने मुक्त कराया है.
रोशन ने बताया कि हमें अगस्त में नाइजीरिया भेजा गया था, जहां से तेल लाना था. शिप में रोशन को मिलाकर कुल 26 क्रू मेंबर सवार थे. रोशन ने कहा हम लोग 5 अगस्त 2022 को नाइजीरिया पहुंच गए थे. वहां जाकर पता लगा की चार-पांच दिन बाद तेल मिलेगा. बाद में नाइजीरिया ने तेल चोरी और जल सीमा उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिप (जहाज) को कब्जे में ले लिया.
कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि अब कभी अपने देश, अपने घर वापस लौट पाऊंगा क्योंकि जिस समय नाइजीरिया ने अपने कब्जे में लिया था, तब से बराबर डर का माहौल था, सभी डरे हुए थे किसी को वापस आने की कोई उम्मीद नहीं थी. जब भारत सरकार ने बातचीत शुरू की तब वहां से निकलने की कुछ उम्मीद जागी. रोशन ने आगे बताया कि 2 जून को पता चला कि सभी क्रू मेंबर को छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद रोशन ने अपने घर जानकारी दी कि वह घर वापस आ रहा है.
शनिवार देर शाम को रोशन अरोड़ा अपने वतन और घर लौटे. रोशन के घरवालों के साथ-साथ पड़ोसियों ने जमकर उनका स्वागत किया. फूल माला पहनाकर ढोल के साथ-साथ पटाखे छुड़ाकर रोशन की घर वापसी की खुशी मनाई. वहीं, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी के साथ-साथ परिवार और पड़ोसियों ने भी खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें: पश्चिम अफ्रीका में मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर समेत शिप अगवा, कानपुर के रोशन भी फंसे