ETV Bharat / bharat

Himachal Monsoon: यहां जिंदगी की राह आसान नहीं! पीठ पर राशन और 20 KM खड़ी चढ़ाई, उफनती नदी नाले को टूटे पेड़ के सहारे पार करने को मजबूर ग्रामीण - road closed in Sainj valley

हिमाचल में आई आपदा और भारी बारिश ने कुल्लू जिले को भारी नुकसान पहुंचाया है. आपदा के एक महीने बाद भी यहां जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. जिले में अभी भी कई सड़कें बंद है. वहीं, उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में रोड बंद होने से कई गांवों का संपर्क कटा हुआ है. जिससे ग्रामीण 15 से 20 किमी. खड़ी चढ़ाई चढ़कर, पीठ पर राशन के साथ उफनती नदी नालों को पर करने को मजबूर हैं. वहीं, इस दौरान अगर कदम जरा भी लड़खड़ा जाए तो सीधे मौत को दावत देने जैसा है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Monsoon) ( Road damage due to disaster in Kullu) (Kullu disaster) (road closed in Sainj valley)

Himachal Monsoon
यहां जिंदगी की राह आसान नहीं!
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:50 PM IST

यहां जिंदगी की राह आसान नहीं!

कुल्लू: हिमाचल में आई आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिले को पहुंचाया है. हालात यह है कि आपदा के एक माह बीतने के बावजूद यहां जनजीवन अब तक सामान्य नहीं हुआ है. जिले में कई सड़कें ऐसी हैं, जो आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अब तक खोला नहीं जा सका है. यही वजह है कि उपमंडल बंजार की सैंज घाटी की गाड़ा पारली, शेंशर, देहुरिधार, शांगढ़ पंचायतों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने से ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीणों को राह में कई नदी नालों को जान हथेली पर रखकर पार करना पड़ रहा है.

Himachal Monsoon
कुल्लू जिले में कई जगह सड़कें अभी भी बाधित

पीठ पर बोझा लेकर कई किमी चलने को मजबूर ग्रामीण: हिमाचल में पिछले महीने आई आपदा के समय यहां पर हेलीकॉप्टर से प्रशासन ने राशन भेजा था, लेकिन अब यहां राशन अब खत्म हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को खाने-पीने की चीजें लेने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़कर पीठ पर राशन ढोना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जिला कुल्लू में भारी बारिश से आई आपदा को बीते अब 1 माह हो चुका है, लेकिन अभी भी यहां सड़कें बंद है, जिसे बहाली का कार्य लगातार जारी है. हालांकि, जिला कुल्लू के अधिकतर इलाकों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन सड़कों को अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया गया है.

मरीजों को पालकी के सहारे पहुंचा रहे अस्पताल: ग्रामीणों को पहले सैंज जाना पड़ रहा और उसके बाद यह राशन अपने-अपने घरों तक ग्रामीणों को पहुंचाना पड़ रहा है. हालांकि, प्रशासन यहां तेज गति से सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है, लेकिन अभी भी सड़कें पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. बीते दिनों भी सैंज घाटी में सड़क बहाल नहीं होने के वजह से एक मरीज को पालकी पर कई किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों ने सैंज अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में बरसात के मौसम में बीमार होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिक्कत और बढ़ गई है.

Himachal Monsoon
मरीज को कंधे पर ले जाते लोग

टूटे पेड़ के सहारे उफनते नदी नाले पार कर रहे लोग: कई जगह पर बाढ़ के चलते नदी नालों पर बनी पुलिया भी बह गई और अब उफनते नालों पर पेड़ के सहारे ग्रामीण उसे पार करने को मजबूर है. जिसके चलते ग्रामीणों को हमेशा उनके साथ हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे हालातों में ग्रामीण मुलभूत जरुरतों के लिए तरह रहे हैं, जिससे इन्हें अपनी जान खतरे में डालकर उफनती नदी नालों को पार कर, पीठ पर बोझा लिए 20 किमी का सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो भी झूला पुल नदी नालों पर स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द लगाया जाए.

Himachal Monsoon
टूटे पेड़ के कहारे उफनती नदी पार करते ग्रामीण

प्रशासन ने की जल्द सड़क खोलने की बात: कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में 31 सड़के अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. वही, नदी नालों पर झूला पुल लगाने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. इसके अलावा कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी बिजली व्यवस्था को बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में सड़क व बिजली की व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में 602 साल पुराने नालागढ़ किले का हिस्सा लैंडस्लाइड में गिरा, सामने आया लाइव वीडियो

यहां जिंदगी की राह आसान नहीं!

कुल्लू: हिमाचल में आई आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिले को पहुंचाया है. हालात यह है कि आपदा के एक माह बीतने के बावजूद यहां जनजीवन अब तक सामान्य नहीं हुआ है. जिले में कई सड़कें ऐसी हैं, जो आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अब तक खोला नहीं जा सका है. यही वजह है कि उपमंडल बंजार की सैंज घाटी की गाड़ा पारली, शेंशर, देहुरिधार, शांगढ़ पंचायतों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने से ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीणों को राह में कई नदी नालों को जान हथेली पर रखकर पार करना पड़ रहा है.

Himachal Monsoon
कुल्लू जिले में कई जगह सड़कें अभी भी बाधित

पीठ पर बोझा लेकर कई किमी चलने को मजबूर ग्रामीण: हिमाचल में पिछले महीने आई आपदा के समय यहां पर हेलीकॉप्टर से प्रशासन ने राशन भेजा था, लेकिन अब यहां राशन अब खत्म हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को खाने-पीने की चीजें लेने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़कर पीठ पर राशन ढोना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जिला कुल्लू में भारी बारिश से आई आपदा को बीते अब 1 माह हो चुका है, लेकिन अभी भी यहां सड़कें बंद है, जिसे बहाली का कार्य लगातार जारी है. हालांकि, जिला कुल्लू के अधिकतर इलाकों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन सड़कों को अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया गया है.

मरीजों को पालकी के सहारे पहुंचा रहे अस्पताल: ग्रामीणों को पहले सैंज जाना पड़ रहा और उसके बाद यह राशन अपने-अपने घरों तक ग्रामीणों को पहुंचाना पड़ रहा है. हालांकि, प्रशासन यहां तेज गति से सड़कों को बहाल करने का कार्य कर रहा है, लेकिन अभी भी सड़कें पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है. बीते दिनों भी सैंज घाटी में सड़क बहाल नहीं होने के वजह से एक मरीज को पालकी पर कई किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों ने सैंज अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में बरसात के मौसम में बीमार होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिक्कत और बढ़ गई है.

Himachal Monsoon
मरीज को कंधे पर ले जाते लोग

टूटे पेड़ के सहारे उफनते नदी नाले पार कर रहे लोग: कई जगह पर बाढ़ के चलते नदी नालों पर बनी पुलिया भी बह गई और अब उफनते नालों पर पेड़ के सहारे ग्रामीण उसे पार करने को मजबूर है. जिसके चलते ग्रामीणों को हमेशा उनके साथ हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे हालातों में ग्रामीण मुलभूत जरुरतों के लिए तरह रहे हैं, जिससे इन्हें अपनी जान खतरे में डालकर उफनती नदी नालों को पार कर, पीठ पर बोझा लिए 20 किमी का सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो भी झूला पुल नदी नालों पर स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द लगाया जाए.

Himachal Monsoon
टूटे पेड़ के कहारे उफनती नदी पार करते ग्रामीण

प्रशासन ने की जल्द सड़क खोलने की बात: कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में 31 सड़के अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. वही, नदी नालों पर झूला पुल लगाने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. इसके अलावा कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी बिजली व्यवस्था को बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में सड़क व बिजली की व्यवस्था को पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में 602 साल पुराने नालागढ़ किले का हिस्सा लैंडस्लाइड में गिरा, सामने आया लाइव वीडियो

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.