नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि दुनिया की कुल सड़क दुर्घटनाओं का लगभग 11 प्रतिशत भारत में हाेता है और यह मूक महामारी से कम नहीं है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को संबोधित करते हुए कहा, 'सड़कों पर दुर्घटनाएं आज हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय हैं. देश में हर साल लगभग 4.5-5 लाख दुर्घटनाएं हाेती हैं और 1.5 लाख लाेगाें की दुर्घटनाओं में मौतें होती हैं. यह एक मूक महामारी से कम नहीं है.
उन्हाेंने कहा कि इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, जैसे 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति' को मंजूरी देना, 'मोटर व्हीकल एक्ट 2020' लाना, राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान करना इनका अपना महत्व है.
बीआरओ ने शुक्रवार को कार्य प्रबंधन, सड़क अवसंरचना डिजिटलीकरण, मानव संसाधन प्रबंधन और भर्ती प्रबंधन के लिए चार नए सॉफ्टवेयर लॉन्च किए.
इसे भी पढ़ें : राजनांदगांव में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 11 घायल
उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले पांच-सात वर्षों के दौरान बीआरओ के बजट में तीन से चार गुना वृद्धि कोई मामूली बात नहीं है. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आगे उल्लेख किया कि 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' जैसे नारे भी सड़क पर लोगों को जागरूक करने में मदद करते हैं.