पथनमथिट्टा: बुधवार को पथनमथिट्टा जिले (Pathanamthitta Distric) के अदूर में कार के नहर में पलटने (Car Plunged Into The Canal) से एक परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई. सभी एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने जा रही थीं. चालक सहित वाहन में सवार चार अन्य लोग बच गए. पुलिस ने कहा कि घायलों की हालत अभी स्थिर है. उन्होंने बताया कि मृतक महिलाएं कोल्लम जिले के अयूर के रहने वाले थे.
पढ़ेंः केरल के स्नैक मैन वावा सुरेश को अस्पताल से मिली छुट्टी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना (Road Accident) उस समय हुई जब कार तेज गति से जा रही कार पलट गई और अडूर बाईपास के पास नहर में गिर गई. उन्होंने बताया कि तेज बहाव के कारण कार कुछ दूर तक बह कर भी चला गया. दमकल एवं बचाव कर्मियों और स्थानीय लोगों ने चार लोगों को बचाया (Locals Managed To Rescue Four) और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.