कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके के चेचट थाना इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बाइक सवार दंपती और उनका पोता शामिल है. तीनों बाइक पर सवार होकर चेचट कस्बे से अपने गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक चालक मौके से फरार : चेचट थाना अधिकारी बन्ना लाल ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है. बाइक सवार तीन लोग चेचट से अपने गांव भोलू जा रहे थे. इस दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था. यह दुर्घटना थाने के नजदीक ही हुई है. ऐसे में कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसके संबंध में पड़ताल शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया है. तीनो मृतक थाना इलाके के ही भोलू निवासी हैं. इनमें 70 वर्षीय बुजुर्ग कल्याण, 65 वर्षीय उनकी पत्नी धापू और 10 वर्षीय पोता नकुल शामिल है. उनके परिजनों को सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है.