ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:15 PM IST

उत्तराखंड के मसूरी में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन अन्य घायल हुए हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है. हादसा देहरादून-मसूरी मार्ग पर हाथी पांव के पास हुआ है.

कार दुर्घटनाग्रस्त
कार दुर्घटनाग्रस्त

मसूरी : देहरादून-मसूरी मार्ग पर हाथी पांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह पांच बजे के आसपास हुआ है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर हाथी पांव के नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. स्थानीय निवासी जगत ने बताया कि वो अपने घर पर मौजूद थे. तभी अचानक जोर से गाड़ी गिरने की आवाज आई. चीख-पुकार की आवाज सुनने के बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ युवक कार के अंदर फंसे हुए थे. इनमें से एक युवक को उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी.

मसूरी में दर्दनाक कार हादसा.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी 'वजीर' मुंबई में लॉन्च

एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो एंबुलेंस और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार में फंसे 3 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून भेजा. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि यह युवक मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आए थे. आज सुबह वापस लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि कुछ युवकों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था, लेकिन कार चालक ने शराब नहीं पी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है चालक का ध्यान भटकने के बाद यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मसूरी : देहरादून-मसूरी मार्ग पर हाथी पांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह पांच बजे के आसपास हुआ है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर हाथी पांव के नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. स्थानीय निवासी जगत ने बताया कि वो अपने घर पर मौजूद थे. तभी अचानक जोर से गाड़ी गिरने की आवाज आई. चीख-पुकार की आवाज सुनने के बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ युवक कार के अंदर फंसे हुए थे. इनमें से एक युवक को उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी.

मसूरी में दर्दनाक कार हादसा.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी 'वजीर' मुंबई में लॉन्च

एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो एंबुलेंस और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार में फंसे 3 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून भेजा. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि यह युवक मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आए थे. आज सुबह वापस लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि कुछ युवकों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था, लेकिन कार चालक ने शराब नहीं पी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है चालक का ध्यान भटकने के बाद यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.