ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 यात्रियों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक बस-ऑटो की टक्कर से हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के ही सीधी में एक भीषण हादसे में 45 से अधिक लोग मारे गए थे. इस हादसे में बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी. जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन ओवरलोडिंग करते हुए बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: सीधी बस हादसे में 47 की मौत, आर्थिक मदद का एलान
मध्य प्रदेश में अब तक के बड़े बस हादसे--
- 14 मई, 2020 को गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- इससे पहले भोपाल से 50 किमी दूर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. 25 लोग घायल हुए थे.
- 2019 में रायसेन के दरगाह पर भोपाल-छतरपुर यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिरी थी. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- 2019 में ही रीवा में बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे.
- 14 अक्टूबर, 2016 में मध्यप्रदेश के रतलाम में पानी से भरे गड्ढे में बस गिरी थी जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई थी और 17 घायल हुए थे.