-
#WATCH बिहार: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया। pic.twitter.com/jyEgpa6rNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH बिहार: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया। pic.twitter.com/jyEgpa6rNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023#WATCH बिहार: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया। pic.twitter.com/jyEgpa6rNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
पटनाः 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए देश की कई विपक्षी पार्टियां एकजुट हो चुकी हैं. बिहार में आज विपक्षी एकता की बड़ी बैठक हो रही है. जिसकी अगुवाई बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक शुरू होने से पहले पटना एयरपोर्ट से लेकर सीएम आवास तक तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं का हुजुम भी दिखा. इसी बीच आरजेडी के कार्यकर्ता अपनी खास पहचान लालटेन और हरी पोशाक पहने नजर आए.
ये भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : 'बिहारियों के DNA में कांग्रेस, बिहार जीत जाएंगे तो भारत जीत जाएंगे'
सिर पर लालटेन लेकर पहुंचा कार्यकर्ताः बिहार में विपक्षी बैठक से पहले आरजेडी के कार्यकर्ताओं का जोश भी खूब दिखा. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. विपक्ष की बैठक से पहले जहां कई पार्टियों के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ अपने नेता का स्वागत करते नजर आए, वहीं राजद का एक कार्यकर्ता एक गाड़ी की छत पर बैठा नजर आया, जो सिर पर लालटेन लेकर बैठा हुआ नजर आया, इसके साथ ही गाड़ी की छत पर कई लालटेन रखी हुई नजर आई. इस दैरान आरजेडी कार्यकर्ताओं में विपक्षी बैठक को लेकर काफी जोश दिखा. गाड़ी के पीछे तेज-तेजस्वी जिंदाबाद लिखा गया था.
विपक्षी एकता की बैठक पर टिकी नजरें: आपको बता दें कि विपक्षी एकता के इस बैठक में देश की 15 से अधिक पार्टियों के नेता शामिल हुवे हैं. बैठक में राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, एमके स्टॉलिन समेत कई बड़े नेता मौजूद है. जो विपक्षी एकता को लेकर अहम बातचीत करेंगे. हालांकि कुछ पार्टियों के नेताओं के अपने-अपने मुद्दे भी इसमें शामिल हैं, लेकिन सबसे अहम मुद्दा जो 2024 के चुनाव को लेकर है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनती है इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.