नई दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि पेगासस जासूसी विवाद में जांच होनी चाहिए. इस मामले का जो सच है उसका खुलासा होना चाहिए. बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, इसको जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाना चाहिए. यह पता चलना चाहिए कि किस जाति की कितनी संख्या है.
उन्होंने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर भी संसद में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. किसान संगठन भी सरकार को घेर रहे हैं. सब घेरते रहें. केंद्र सरकार को कृषि कानून को निरस्त करना चाहिए, ये किसानों के हित के लिए नहीं है.
'विपक्षी दल सरकार के खिलाफ एकजुट होंगे'
लालू यादव ने कहा कि मेरी तबीयत पहले से ठीक हो रही है, पूरी तरह से जल्द ठीक हो जाऊंगा उसके बाद पटना जाऊंगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं. शरद यादव से मिला, मुलायम सिंह यादव से मिला था, शरद पावर से मिला, सब विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ में एकजुट होंगे.
चारा घोटाले में जेल से जमानत मिलने के बाद लालू यादव दिल्ली में हैं एवं अपनी बेटी तथा राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. अभी उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, लेकिन वह सक्रिय राजनीति में लौटते दिख रहे हैं.
कल उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. उससे पहले शरद पवार उनसे मिले थे. आज उन्होंने शरद यादव से मुलाकात की है. वह जनता परिवार को फिर से एकजुट करने की कोशिश में लग गए हैं.
पढ़ें- शरद यादव से मिले लालू, बोले- जनता परिवार फिर से होगा एकजुट, नीतीश के लिए जगह नहीं
बता दें जाति आधारित जनगणना की मांग तेज हो रही है. एनडीए में शामिल जदयू ने भी इसकी मांग की है. लालू भी इसकी मांग कर रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. केंद्र सरकार का कहना है कि 2021 के जनगणना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों का ही गणना होगी. वहीं पेगासस जासूसी विवाद पर भी विपक्ष एकजुट है. विपक्ष केंद्र सरकार से मांग कर रहा है कि वह बताए कि उसने Pegasus spyware खरीदा या नहीं. विपक्ष चाहता है कि पीएम मोदी इस पर संसद में सफाई दें.