ETV Bharat / bharat

Riots In West Bengal: हावड़ा में राम नवमी पर हिंसा के पीछे भाजपा और दक्षिणपंथी संगठन: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीते दिन रामनवमी के त्योहार पर हुई हिंसा के मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने दावा किया है कि इस हिंसा के पीछे भारतीय जनता पार्टी और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:15 PM IST

कोलकाता: रामनवमी महोत्सव पर देश के कुछ राज्यों में हिंसा हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. बीते दिन राज्य के हावड़ा जिले में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई, जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया था. लेकिन आज एक बार फिर यहां हिंसा भड़क उठी और पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि राम नवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की. बनर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा से बातचीत में कहा कि 'हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे. बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी.'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी, जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हावड़ा में गुरुवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' प्रशासन के एक वर्ग में शिथिलता का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Chhatrapati Sambhajinagar : पुलिस ने 400-500 आरोपियों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया

पुलिस के अनुसार हावड़ा में राम नवमी के मौके पर दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया. इस दौरान इलाके में कई गाड़ियों में आग लगा दी गयी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. जिले के काजीपाड़ा इलाके में और आसपास शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: रामनवमी महोत्सव पर देश के कुछ राज्यों में हिंसा हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. बीते दिन राज्य के हावड़ा जिले में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई, जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया था. लेकिन आज एक बार फिर यहां हिंसा भड़क उठी और पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि राम नवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की. बनर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल एबीपी आनंदा से बातचीत में कहा कि 'हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे. बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी.'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी, जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हावड़ा में गुरुवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' प्रशासन के एक वर्ग में शिथिलता का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Chhatrapati Sambhajinagar : पुलिस ने 400-500 आरोपियों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया

पुलिस के अनुसार हावड़ा में राम नवमी के मौके पर दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया. इस दौरान इलाके में कई गाड़ियों में आग लगा दी गयी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. जिले के काजीपाड़ा इलाके में और आसपास शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.