ETV Bharat / bharat

जरा सी देखभाल से लाएं मुरझाए पौधों में भी जान - how to revive a dying plant

क्या आप जानते हैं कि जरा सी देखभाल मुरझाए या मर चुके पौधों में भी नया जीवन ला सकती है. आइए जानते हैं कैसे.

gardening,  lifestyle,  plants,  gardening tips,  basics of gardening,  why is my plant dying,  why is my plant dry,  why is my plant not green,  how to keep a plant healthy,  how to maintain plant health,  tips to maintain plant health,  plant health,  how to look after a plant,  indoor plants,  outdoor plants,  how to care for plants,  do indoor plants survive,  how long do indoor plants survive,  how to care for indoor plants, kitchen garden plants health, how to know plant disease, how to care your plants, how to revive a dying plant, dying plant
मुरझाया पौधा
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:35 PM IST

कई बार कुछ पौधे देखने में ऐसे लगते हैं की वे पूरी तरह से मुरझा चुके हैं या मर चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में थोड़ी सी देखभाल से उन्हे पुरी तरह से स्वस्थ किया जा सकता है.

दरअसल पौधे बच्चों की तरह पूरी देखभाल मांगते हैं, जहां थोड़ी ज्यादा देखभाल उनके विकास की गति को बढ़ा सकती है, वहीं जरा सी लापरवाही उनके सूखने का कारण बन जाती है. ETV भारत सुखीभवा अपने बागवानी विशेषज्ञों के साथ बातचीत के आधार पर अपने पाठकों के साथ साँझा कर रहा है कुछ ऐसी ट्रिक्स, जिनकी मदद से मर रहे पौधों में भी दोबारा जीवन लाया जा सकता है.

सूखी पत्तियों और टहनियों की ट्रिमिंग करें

कई बार पौधे बाहर से सूखे या मुरझाएं नजर आते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अंदर से वह पूरी तरह से खराब हो चुके होते हैं. कभी जरूरत से ज्यादा मात्रा में या कभी कम मात्रा में पानी देने या धूप व खाद की कमी के चलते पौधे इस अवस्था में पहुँच जाते हैं. लेकिन ऐसे में पौधों को मरा हुआ समझने की गलती न करें. ऐसी अवस्था में पौधों की सूखी हुई पत्तियों और टहनियों को ट्रिम कर देना चाहिए, जिससे नई पत्तियों को दोबारा बढ़ने की जगह मिल सके . लेकिन पौधों की ट्रिमिंग करते समय ध्यान रखें की सिर्फ सूखी हुई या भूरी व पीली हो चुकी पत्तियों और तने के भूरे हिस्से को ही किया जाय . हरी पत्तियों और हरे ताने को ना काटें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके पौधे पर नई हरी-भरी पत्तियां उगने लगेंगी.

पौधों को दोबारा से गमलों में लगाएं

पौधों को बढ़ने के लिए सही पोषण के साथ-साथ उचित जगह की भी जरूरत होती है. ज्यादातर लोग छोटे आकार के पौधों को छोटे गमलों में लगाते हैं, लेकिन जैसे जैसे पौधा बढ़ने लगता है गमला उसके लिए छोटा होने लगता है. अगर पौधों में पानी डालते समय आपको गमले के नीचे से पानी निकलता दिखाई दे या आपका पौधा गमले की तुलना में अधिक बड़ा लगने लगे तो पौधे को उसके गमले से निकाल कर बड़े गमले में लगाना चाहिए. पौधे को किसी बड़े गमले में ताजी मिट्टी व खाद डालकर दोबारा लगाना पौधे की सेहत और विकास के लिए फायदेमंद होता है.

कीड़ों से बचाएं

खूबसूरत पौधों की पत्तियों पर लगे कीड़े न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि उनके कारण कई बार पौधे खराब भी हो जाते हैं. ज्यादातर मामलों में पत्तियों पर लगे कीड़े सूखे कपड़े से साफ किए जा सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा न हो पाए पर उन पर नियमित अंतराल पर हल्के कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए. इसके अलावा जिन पौधों पर ज्यादा कीड़े लगे हों उन्हे दूसरे स्वस्थ पौधों से थोड़ी दूरी पर रखें अन्यथा उन्हे भी कीड़े लगने की आशंका बढ़ जाती है.

जगह बदलें

समय-समय पर गमले का स्थान बदलने से भी पौधों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. कई बार लगातार धूप में रखे रहने से, तो कई बार ज्यादा समय छाँव में रहने से भी पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में उनका स्थान बदलने से पौधों पर सकारात्मक असर पड़ता है, और सूखते मुरझाते पत्तों में दोबारा जान आने लगती है.

धूप की मात्रा का ध्यान रखें

घर के अंदर रखे जाने वाले इंडोर प्लांट्स को पनपने के लिए कम धूप की जरूरत होती है, वहीं फूलों और फलों वाले पौधों को धूप की ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए पौधों की जरूरत अनुसार उन्हे ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हे उनकी जरूरत अनुसार धूप मिल सके.

पौधों की प्रकृति अनुसार दे उन्हे पोषण

पौधों के सही विकास तथा उन्हे मरने या मुरझाने से बचाने के लिए उचित मात्रा में खाद और अन्य पोषण काफी जरूरी होते हैं. इसलिए जब भी कोई पौधा खरीदें , उससे जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे उन्हे कितनी धूप, कितने पानी तथा कितने अंतराल पर किस प्रकार की खाद की आवश्यकता होती है इन बारें में जानकारी अवश्य लें और उनका पालन करें.

पौधों को दें फिल्टर वॉटर

यदि आपका पौधा मुरझाने लगे तो उसे कुछ समय के लिए फिल्टर या आरओ का पानी देकर देखें. कई बार सादे नल के पानी में फ्लोराइड और क्लोराइड जैसे तत्व मिलते हैं जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में फ़िल्टर का पानी उनके लिए फायदेमंद हो सकता है.

पढ़ें: समस्या के लक्षणों को समझकर करें पौधों की देखभाल

कई बार कुछ पौधे देखने में ऐसे लगते हैं की वे पूरी तरह से मुरझा चुके हैं या मर चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में थोड़ी सी देखभाल से उन्हे पुरी तरह से स्वस्थ किया जा सकता है.

दरअसल पौधे बच्चों की तरह पूरी देखभाल मांगते हैं, जहां थोड़ी ज्यादा देखभाल उनके विकास की गति को बढ़ा सकती है, वहीं जरा सी लापरवाही उनके सूखने का कारण बन जाती है. ETV भारत सुखीभवा अपने बागवानी विशेषज्ञों के साथ बातचीत के आधार पर अपने पाठकों के साथ साँझा कर रहा है कुछ ऐसी ट्रिक्स, जिनकी मदद से मर रहे पौधों में भी दोबारा जीवन लाया जा सकता है.

सूखी पत्तियों और टहनियों की ट्रिमिंग करें

कई बार पौधे बाहर से सूखे या मुरझाएं नजर आते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अंदर से वह पूरी तरह से खराब हो चुके होते हैं. कभी जरूरत से ज्यादा मात्रा में या कभी कम मात्रा में पानी देने या धूप व खाद की कमी के चलते पौधे इस अवस्था में पहुँच जाते हैं. लेकिन ऐसे में पौधों को मरा हुआ समझने की गलती न करें. ऐसी अवस्था में पौधों की सूखी हुई पत्तियों और टहनियों को ट्रिम कर देना चाहिए, जिससे नई पत्तियों को दोबारा बढ़ने की जगह मिल सके . लेकिन पौधों की ट्रिमिंग करते समय ध्यान रखें की सिर्फ सूखी हुई या भूरी व पीली हो चुकी पत्तियों और तने के भूरे हिस्से को ही किया जाय . हरी पत्तियों और हरे ताने को ना काटें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके पौधे पर नई हरी-भरी पत्तियां उगने लगेंगी.

पौधों को दोबारा से गमलों में लगाएं

पौधों को बढ़ने के लिए सही पोषण के साथ-साथ उचित जगह की भी जरूरत होती है. ज्यादातर लोग छोटे आकार के पौधों को छोटे गमलों में लगाते हैं, लेकिन जैसे जैसे पौधा बढ़ने लगता है गमला उसके लिए छोटा होने लगता है. अगर पौधों में पानी डालते समय आपको गमले के नीचे से पानी निकलता दिखाई दे या आपका पौधा गमले की तुलना में अधिक बड़ा लगने लगे तो पौधे को उसके गमले से निकाल कर बड़े गमले में लगाना चाहिए. पौधे को किसी बड़े गमले में ताजी मिट्टी व खाद डालकर दोबारा लगाना पौधे की सेहत और विकास के लिए फायदेमंद होता है.

कीड़ों से बचाएं

खूबसूरत पौधों की पत्तियों पर लगे कीड़े न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि उनके कारण कई बार पौधे खराब भी हो जाते हैं. ज्यादातर मामलों में पत्तियों पर लगे कीड़े सूखे कपड़े से साफ किए जा सकते हैं, लेकिन यदि ऐसा न हो पाए पर उन पर नियमित अंतराल पर हल्के कीटनाशकों का छिड़काव करना चाहिए. इसके अलावा जिन पौधों पर ज्यादा कीड़े लगे हों उन्हे दूसरे स्वस्थ पौधों से थोड़ी दूरी पर रखें अन्यथा उन्हे भी कीड़े लगने की आशंका बढ़ जाती है.

जगह बदलें

समय-समय पर गमले का स्थान बदलने से भी पौधों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. कई बार लगातार धूप में रखे रहने से, तो कई बार ज्यादा समय छाँव में रहने से भी पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में उनका स्थान बदलने से पौधों पर सकारात्मक असर पड़ता है, और सूखते मुरझाते पत्तों में दोबारा जान आने लगती है.

धूप की मात्रा का ध्यान रखें

घर के अंदर रखे जाने वाले इंडोर प्लांट्स को पनपने के लिए कम धूप की जरूरत होती है, वहीं फूलों और फलों वाले पौधों को धूप की ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए पौधों की जरूरत अनुसार उन्हे ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हे उनकी जरूरत अनुसार धूप मिल सके.

पौधों की प्रकृति अनुसार दे उन्हे पोषण

पौधों के सही विकास तथा उन्हे मरने या मुरझाने से बचाने के लिए उचित मात्रा में खाद और अन्य पोषण काफी जरूरी होते हैं. इसलिए जब भी कोई पौधा खरीदें , उससे जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे उन्हे कितनी धूप, कितने पानी तथा कितने अंतराल पर किस प्रकार की खाद की आवश्यकता होती है इन बारें में जानकारी अवश्य लें और उनका पालन करें.

पौधों को दें फिल्टर वॉटर

यदि आपका पौधा मुरझाने लगे तो उसे कुछ समय के लिए फिल्टर या आरओ का पानी देकर देखें. कई बार सादे नल के पानी में फ्लोराइड और क्लोराइड जैसे तत्व मिलते हैं जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में फ़िल्टर का पानी उनके लिए फायदेमंद हो सकता है.

पढ़ें: समस्या के लक्षणों को समझकर करें पौधों की देखभाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.