लखनऊ : वर्तमान में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र हों या अवनीश अवस्थी हों या अरविंद कुमार, संजय भुसरेड्डी औऱ ऐसे ही कई अन्य नाम. सेवानिवृत्ति के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार में रिटायर्ड अफसरों का जलवा है. बात केवल रिटायर अफसरों की ही नहीं है,अनेक ऐसे भी हैं जो सरकार के इतने विश्वासपात्र हैं कि लम्बे समय तक एक ही पोस्ट पर बने रहते हैं.
![यूपी में रिटायर अफसरों का जलवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19512029_ias3.jpg)
![यूपी में रिटायर अफसरों का जलवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19512029_ias5.jpg)
अफसर रिटायर होने के बाद काम नहीं करते ऐसा नहीं है. इसके लिए जरूरी है कि आपके काम की परख सरकार भी कर रही हो. उत्तर प्रदेश में ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण हैं. जिनके लिए उम्र केवल एक संख्या है. 60 साल की उम्र के बाद भी वह लगातार काम कर रहे हैं. अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. यह बात दीगर है कि ब्यूरोक्रेसी का एक वर्ग यह भी कहता है कि जिनको रिटायरमेंट के बाद काम मिल रहा है, वह सरकार की आंख के तारे हैं, वरना प्रतिभा की कमी अन्य अफसरों में भी नहीं है.
![यूपी में रिटायर अफसरों का जलवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19512029_ias1.jpg)
दुर्गा शंकर मिश्र : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को दो बार रिटायरमेंट के बाद सेवा विस्तार दिया जा चुका है. दुर्गा शंकर मिश्र केंद्र में शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के सचिव रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद रहे हैं. स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना और ऐसी ही कई अन्य महत्वपूर्ण स्कीमों पर उनका काम जोरदार रहा है. इसलिए दुर्गा शंकर मिश्र लगातार केंद्र की बड़ी पोस्टिंग में रहे. बाद में वह अपने मूल काडर उत्तर प्रदेश में वापस आए. उनको मुख्य सचिव के पद से नवाजा गया. उनको जब रिटायरमेंट मिला तो पिछले दो बार से लगातार सेवा विस्तार देकर उन्हें मुख्य सचिव पद पर बनाए रखा गया है.
![यूपी में रिटायर अफसरों का जलवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19512029_ias4.jpg)
![यूपी में रिटायर अफसरों का जलवा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2023/19512029_ias2.jpg)